विराट कोहली ने फेंकी बोतल, ग्‍लेन मैक्‍सवेल ने दरवाजे पर मारे मुक्‍के, RCB के स्‍टार खिलाड़ियों का गुस्से से भरा Video वायरल

विराट कोहली ने फेंकी बोतल, ग्‍लेन मैक्‍सवेल ने दरवाजे पर मारे मुक्‍के, RCB के स्‍टार खिलाड़ियों का गुस्से से भरा Video वायरल
विराट कोहली और ग्‍लेन मैक्‍सवेल ने निकाला गुस्‍सा

Highlights:

IPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आईपीएल 2024 से बाहर

IPL 2024: गुस्‍से में नजर आए विराट कोहली और ग्‍लेन मैक्‍सवेल

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आईपीएल 2024 से बाहर हो गई है. एलिमिनेटर में बेंगलुरु को राजस्‍थान रॉयल्‍स के हाथों चार विकेट से हार का सामना करना पड़ा. पहले बैटिंग करते हुए आरसीबी ने राजस्‍थान को 173 रन का टारगेट दिया था. जिसे संजू सैमसन की टीम ने यशस्‍वी जायसवाल, रियान पराग, शिमरॉन हेटमार के दम पर 19 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. पराग, हेटमायर ने मिलकर मुकाबले को एकतरफा मना लिया था, जिसने मैदान पर विराट कोहली का पारा चढ़ा दिया. 

 

हार के बाद ग्‍लेन मैक्‍सवेल ने भी दरवाजे पर मुक्‍के मारकर अपनी झुंझलाहट निकाली. मैच के दौरान गेंदबाजों को पिटते देख कोहली का पारा चढ़ गया. जिसके बाद बाउंड्री पर वो पानी पीते हुए चीखते चिल्‍लाते नजर आए. गुस्‍से में उन्‍होंने बोलत भी फेंक दी. हालांकि कोहली का गुस्‍सा भी आरसीबी के गेंदबाजों को राजस्‍थान के बल्‍लेबाजों से नहीं बचा पाया और टीम ने मुकाबला गंवा दिया.

 

 

आरसीबी के ड्रेसिंग रूम का हाल

 

लीग से बाहर होने के बाद आरसीबी की टीम जब ड्रेसिंग रूम में आई तो स्‍टार खिलाड़ी ग्‍लेन मैक्‍सवेल ने अंदर आते हुए दरवाजे पर मुक्‍का मारा. हार के बाद आरसीबी के ड्रेसिंग रूम में मायूसी पसरी हुई थी. कोहली शांति से बैठे हुए नजर आए. प्‍लेयर्स कंधे झुकाकर बैठे हुए नजर आए. हार के बाद कोहली ने कहा कि जिस तरह से आरसीबी ने प्‍लेऑफ के लिए क्‍वालिफाई किया, उसे वो हमेशा याद रखेंगे. 

 

आरसीबी की वापसी की शानदार कहानी

 

कोहली ने सपोर्ट करने के लिए फैंस को शुक्रिया कहा. आरसीबी ने इस सीजन वापसी की शानदार कहानी लिखी. सीजन के शुरुआत में आठ में से वो सिर्फ एक ही मैच जीत पाई थी. मगर इसके बाद कोहली की टीम ने धमाकेदार वापसी करते हुए लगातार 6 मैच जीतकर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया था. 

 

ये भी पढ़ें :- 

बड़ी खबर: T20 World Cup 2024 के ओपनिंग मैच से पहले इस टीम ने कोच को हटाया, खिलाड़ियों में मची अफरा-तफरी

Exclusive: टीम इंडिया को कब मिलेगा नया हेड कोच? सामने आई तारीख, गौतम गंभीर के आवेदन पर भी बड़ी अपडेट

बड़ी खबर : टीम इंडिया का हेड कोच बनने को लेकर रिकी पोंटिंग ने दी अपडेट, कहा - मुझे ऑफर मिला और मेरे बेटे ने...