Exclusive: टीम इंडिया को कब मिलेगा नया हेड कोच? सामने आई तारीख, गौतम गंभीर के आवेदन पर भी बड़ी अपडेट

Exclusive: टीम इंडिया को कब मिलेगा नया हेड कोच? सामने आई तारीख,  गौतम गंभीर के आवेदन पर भी बड़ी अपडेट
टी20 वर्ल्‍ड कप के साथ राहुल द्रविड़ का कार्यकाल खत्‍म हो जाएगा

Highlights:

Team India New Coach: टीम इंडिया के नए हेड कोच की तलाश जारी

Team India New Coach: एक जुलाई को टीम इंडिया को मिलेगा नया कोच

राहुल द्रविड़ के बाद टीम इंडिया का नया हेड कोच कौन होगा. बीसीसीआई की इसे लेकर तलाश जारी है. टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के साथ ही द्रविड़ का कार्यकाल खत्‍म हो जाएगा. ऐसे में बोर्ड उससे पहले ही नए हेड कोच का नाम फाइनल करना चाहती है. इसके लिए बोर्ड ने आवेदन मांगे हैं, जिसकी डेडलाइन 27 मई है. टीम इंडिया को नया हेड कोच कब मिलेगा, इसे लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है. स्‍पोर्ट्स तक को मिली जानकारी के अनुसार जुलाई के शुरुआत में ही टीम को नया हेड कोच मिल जाएगा. 

 

जानकारी के अनुसार एक जुलाई वो तारीख है, जब टीम इंडिया के नए कोच आधिकारिक तौर पर कार्यभार संभालेंगे. बीसीसीआई की इस पद के लिए कई भारतीय और विदेशी दिग्‍गजों से बात चल रही है. गौतम गंभीर, स्‍टीफन फ्लेमिंग, महेला जर्यवर्धने कोच पद की रेस में हैं, मगर अभी तक किसी ने आवेदन नहीं किया है और बीसीसीआई की तलाश जारी है. कोच की रेस में दिल्‍ली कैपिटल्‍स के रिकी पॉन्टिंग और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कोच एंडी फ्लावर का नाम भी चल रहा था, मगर दोनों ने इस पोस्‍ट के लिए मना कर दिया है, लेकिन कई पूर्व खिलाड़ी टीम इंडिया के हेड कोच पद के लिए आवेदन करेंगे.

 

गौतम गंभीर पर बड़ी जानकारी

 

स्‍पोर्ट्स तक को मिली जानकारी के अनुसार सूत्र का कहना है कि जहां तक ​​गौतम गंभीर का सवाल है, उन्होंने अभी तक आवेदन नहीं किया है. ऐसी संभावना है कि वो आईपीएल फाइनल के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के शीर्ष अधिकारियों से बात करेंगे और फिर उसके बाद ही कोई फैसला लेंगे. गंभीर कोलकाता के मेंटॉर हैं और उन्‍होंने कोलकाता को आईपीएल फाइनल में पहुंचा दिया है. क्रिकेट एडवाइजरी कमिटी ( CAC) के इंटरव्‍यू के जरिए जो भी कैंडिटेट टीम इंडिया के हेड कोच पद के लिए चुना जाएगा, वो एक जुलाई को आधिकारिक तौर पर कार्यभार संभालेगा. 

 

ये भी पढ़ें :- 

बड़ी खबर : टीम इंडिया का हेड कोच बनने को लेकर रिकी पोंटिंग ने दी अपडेट, कहा - मुझे ऑफर मिला और मेरे बेटे ने...

Dinesh Karthik : IPL से संन्यास लेने के बाद दिनेश कार्तिक का अब किस रोल में आएंगे नजर? RCB के कोच ने दी बड़ी अपडेट

RCB की हार पर CSK के चैंपियन खिलाड़ी ने कोहली सहित पूरी टीम को सुनाई खरी-खोटी, कहा - सिर्फ अग्रेसन और चेन्नई को हराने से…