Ambati Rayudu: कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2024 में अपने दबदबे को कायम रखते हुए लीग के अपने तीसरे खिताब पर कब्जा कर लिया. कोलकाता के लिए सभी खिलाड़ियों ने अहम मौकों पर महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई. हालांकि, अगले साल होने वाले आईपीएल के मेगा ऑक्शन के लिहाज से केकेआर का सिरदर्द बढ़ गया है. खिलाड़ियों के रिटेंशन को लेकर चल रही कशमकश में चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व स्टार बल्बेबाज अंबाती रायडू के बयान ने एक अनोखा मोड़ ला दिया है.
कोलकाता-हैदराबाद को एक्स्ट्रा खिलाड़ी मिलने चाहिए
आईपीएल फाइनल के बाद अंबाती रायडू ने मेगा ऑक्शन पर अपनी राय देते हुए कहा, “फाइनल में पहुंची दोनों टीमों को 2-3 एक्स्ट्रा ऑप्शन मिलने चाहिए. इन दोनों टीमों (कोलकाता और हैदराबाद) के लिए यह सीजन शानदार गुजरा है और इन्होंने काफी अच्छा खेल दिखाया है. ऐसे में इन्हें इसका फायदा मिलना चाहिए और मेरे हिसाब से इन्हें दो-तीन एक्स्ट्रा खिलाड़ियों को रिटेन करने देना चाहिए.”
केविन पीटरसन ने जताया विरोध
अंबाती रायडू का यह आइडिया इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन को रास नहीं आया और उन्होंने इसका विरोध किया. पीटरसन ने कहा, “नहीं, मुझे लगता है कि सभी टीमों को एक समान रिटेंशन मिलने चाहिए क्योंकि आप एक मजबूत फ्रेंचाइजी बनाने के साथ एक मजबूत टीम बनाना चाहते हैं. आप केकेआर को फ्री पास नहीं दे सकते. पंजाब जैसी टीमें जो पॉइंट टेबल में नीचे रही हैं, उनका क्या होगा. हो सकता है कि पंजाब कुछ खिलाड़ियों को निकालना चाहे, या हो सकता है कि वो ना निकाले. मुझे लगता है कि सबके लिए एकसमान नियम होने चाहिए.”
ये भी पढ़ें: