दिल्ली कैपिटल्स के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव ने बड़ा बयान दिया है. कुलदीप ने आर अश्विन के साथ उनके यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा कि उनकी पसंदीदा टीम चेन्नई सुपर किंग्स है और वो शुरू से ही इस टीम को पसंद करते हैं. कुलदीप ने कहा कि जब एमएस धोनी और मैथ्यू हेडन इस टीम में थे तब मुझे ये टीम सबसे ज्यादा अच्छी लगती थी. मैं इस दौरान इस टीम का डाई हार्ड फैन था. दिल्ली के स्पिनर ने कहा कि उन्हें आज भी चेन्नई की टीम पसंद है. वहीं जब वो युवा थे तब भी उनकी फवरेट टीम चेन्नई ही थी.
कुलदीप यादव ने कहा कि जब आईपीएल की शुरुआत हुई थी, तब मैथ्यू हेडन और एमएस धोनी जैसे खिलाड़ी चेन्नई के लिए खेल रहे थे. ऐसे में मुझे ये टीम काफी मजबूत और अच्छी लगती थी. कुलदीप ने बताया कि जब साल 2012 में उन्हें मुंबई इंडियंस ने अपनी टीम में शामिल कर लिया तब वो मुंबई की तरफ शिफ्ट हो गए.
मैं शुरुआत से ही चेन्नई कै फैन हूं: कुलदीप
कुलदीप ने कहा कि अंडर 19 खेलने के बाद मुझे साल 2012 में मुंबई इंडियंस ने अपनी टीम में चुना. ऐसे में मेरा ध्यान मुंबई की तरफ शिफ्ट हो गया. लेकिन दिल्ली के स्पिनर ने बताया कि इससे पहले उनके लिए चेन्नई ही सबकुछ थी. बता दें कि कुलदीप यादव को कभी भी मुंबई इंडियंस की टीम से खेलने के मौका नहीं मिला. कुलदीप ने अपनी पहचान केकेआर के साथ बनाई. कुलदीप साल 2021 तक केकेआर के साथ थे. लेकिन इसके बाद उन्हें दिल्ली ने अपनी टीम में ले लिया.
कोलकाता के साथ बिताया समय सबसे खराब
कुलदीप यादव ने दैनिक जागरण के साथ इंटरव्यू में कहा था कि केकेआर के साथ बिताया गया उनका समय बेहद खराब था. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि मैं अब जो भी कर रहा हूं, काश मैं पहले इसे कर पाता. मुझे अभी भी दुख होता है अगर मैंने उस समय अपने टैलेंट पर काम किया होता तो मैं आज और ज्यादा असरदार होता. बता दें कि कुलदीप ने दिल्ली कैपिटल्स से जुड़ने के बाद कुल 33 मैच खेले हैं जिसमें उन्हें 41 विकेट मिले हैं.
ये भी पढ़ें
बड़ी खबर: हार्दिक पंड्या से छिन सकती है टी20 वर्ल्ड कप की उप- कप्तानी, IPL में वापसी करने वाले घातक बल्लेबाज को मिलेगी जिम्मेदारी
बड़ी खबर: ऑस्ट्रेलिया की टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड में स्टीव स्मिथ को जगह नही, जैक-फ्रेजर मैक्गर्क और पंजाब किंग्स के सितारे का भी टूटा दिल!