विल जैक्स ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 41 गेंद में शतक लगाया और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को एक हैरतअंगेज जीत दिलाई. इस इंग्लिश खिलाड़ी ने पहली बार आईपीएल में शतक ठोका. लेकिन बैटिंग के दौरान एक समय ऐसा था जब विल जैक्स जूझ रहे थे. 17 गेंद में उनके 17 रन ही थे. इस खिलाड़ी ने मैच के बाद माना कि वे भाग्यशाली थे जो इस स्थिति से निकल पाए नहीं तो ऐसी बैटिंग से मैच जीते नहीं जाते. उन्होंने धीमी बैटिंग से निकलकर तूफानी शतक लगाने का क्रेडिट विराट कोहली को दिया और कहा कि उन्होंने बचा लिया. जैक्स और कोहली ने दूसरे विकेट के लिए 166 रन की आतिशी साझेदारी की और आरसीबी को नौ विकेट से जीत दिलाई. उसे जीत के लिए 201 रन बनाने थे जो 16 ओवर में बन गए.
जैक्स ने कहा कि शतक लगाने के बाद शानदार महसूस हो रहा. फाफ डुप्लेसी और विराट कोहली ने टीम को अच्छी शुरुआत दी थी. वे शुरू में संघर्ष कर रहे थे लेकिन विराट ने तेजी से रन जुटाए जिससे उन्हें लय हासिल करने में मदद मिली. जैक्स ने कहा,
टाइम आउट के समय हमने कहा कि दो अच्छे ओवर्स निकालते हैं और हम मैच जिताते हैं. एक बार जब वह हो गया तो मैं बड़े शॉट लगाता गया और अब गजब का महसूस हो रहा है. स्पिन बॉलिंग के सामने सकारात्मक रहने की कोशिश कर रहा था. मैं जूझ रहा था. गेंद को ज्यादा मारने की कोशिश कर रहा था. शायद थोड़ा चिंतित भी था. एक बार मोहित की गेंद को उड़ा दिया तो आराम मिला और इसके बाद खुद पर भरोसा किया. अगले मैच में शायद मैं ऐसा पहले से ही करूंगा.
कोहली के साथ बैटिंग पर क्या बोले जैक्स
जैक्स ने कोहली के साथ बैटिंग के बारे में कहा कि यह बढ़िया अनुभव था. वह इस खेल के लेजेंड हैं और हर कोई उन्हें देखता है. उनके साथ खेलना अच्छा था और काफी कुछ सीखने को मिला. जैक्स ने कहा,
जब मैं आईपीएल से दूर चला जाऊंगा तो उनके साथ की गई बैटिंग से काफी कुछ सीखकर जाऊंगा. मैं सब कुछ अपने साथ रखूंगा. मुझे पारी की शुरुआत में थोड़ा ढलने की जरूरत है और थोड़ा तेजी से ऐसा करना होगा. मैं आज भाग्यशाली था क्योंकि 17 गेंद में 17 रन से आप ज्यादा मैच नहीं जीत सकते. मेरे आसपास के बाकी लोगों (कोहली) ने आज मुझे बचा लिया.
ये भी पढ़ें
41 गेंद पर शतक ठोक RCB को जिताने वाले विल जैक्स के साथ मोहम्मद सिराज ने अच्छा नहीं किया, सबके सामने...
Will Jacks Records: 15वें ओवर में फिफ्टी, 16वें ओवर में शतक... विल जैक्स ने ऐसे तोड़े IPL इतिहास के ये 3 बड़े रिकॉर्ड
'हम बीच टूर्नामेंट रोना नहीं रो सकते', केकेआर के कोच ने IPL 2024 के बीच क्यों दिया ऐसा बयान?