हारी बाजी को जीतने वाला 'बाजीगर' कहलाता है और राहुल तेवतिया ने बाजीगर अंदाज में अंतिम 2 गेंद पर 2 गगनचुम्बी छक्के जड़कर गुजरात को पंजाब के खिलाफ हारी हुई बाजी में 6 विकेट से जीत दिला डाली. इस तरह राहुल तेवतिया के ताबड़तोड़ तेवर के चलते गुजरात ने पंजाब को रोमांचक मैच में अंतिम गेंद पर हराते हुए जीत की हैट्रिक लगाई. जिससे तीन मैचों में तीन जीत के साथ हार्दिक की गुजरात एक्सप्रेस जीत की रफ्तार पर दौड़ रही है. वहीं 190 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात के शुभमन गिल ने भी 96 रनों की पारी खेली और तेवतिया के बाजीगर अवतार के चलते चौथे मैच में पंजाब को दूसरी हार का सामना करना पड़ा है.
गिल ने खेली 96 रनों की धमाकेदार पारी
गौरतलब है कि 190 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात की सधी शुरुआत रही और 32 रन के स्कोर पर मैथ्यू वेड के रूप में पहला झटका लगा. इसके बाद डेब्यू मैच खेल रहे साइ सुदर्शन ने शानदार खेल दिखाया और गिल के साथ दूसरे विकेट के लिए 101 रनों की साझेदारी निभाई. तभी सुदर्शन (35) रन बनाकर चलते बने और उसके बाद कप्तान हार्दिक पांड्या व गिल ने पारी को आगे बढाया. तभी गिल मैच के अंतिम समय पर बिना शतक पूरा किए 59 गेंदों में 11 चौके और एक छक्का लगाकर 96 रन पर रबाडा का शिकार बन गए.
अंतिम ओवर का रोमांच
इस तरह गिल के आउट होने पर डेविड मिलर क्रीज पर उतरे जबकि अंतिम ओवर में गुजरात को जीत के लिए 19 रन चाहिए थे. तभी पंजाब की तरफ से ओडियन स्मिथ गेंदबाजी करने आए और एक गेंद वाइड होने के बाद मिलर अगली गेंद पर शॉट नहीं खेल सके और विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टो ने 18 गेंद पर 27 रन बनाकर खेलने वाले हार्दिक पंड्या को रन आउट चलता कर डाला. ऐसे में हार्दिक का विकेट गिरने के बाद राहुल तेवतिया मैदान में आए और उन्हने मैच पलट डाला. दूसरी गेंद पर तेवतिया ने सिंगल लिया और तीसरी गेंद पर मिलर ने चौका जड़ डाला. जबकि चौथी गेंद स्मिथ ने शानदार डाली मगर तेवतिया को रन आउट करने के चक्कर में एक अतिरिक्त ओवर थ्रो से रन दे डाला. अगर ये रन न जाता तो शायद मैच का नतीजा सुपर ओवर में जाता. मगर अब गुजरात को अंतिम दो गेंदों पर 12 रन चाहिए थे जबकि स्ट्राइक पर तेवतिया आए और हारी हुई बाजी में जान डालते हुए अंतिम दो गेंदों पर दो लगातार छक्के जड़कर गुजरात के लिए बाजीगर बन गए. तेवतिया 3 गेंद में दो छक्के की मदद से 13 रन बनाकर नाबाद रहे. पंजाब की तरफ से सबसे अधिक दो विकेट कगिसो रबाडा ही ले सके.
पंजाब की खराब रही शुरुआत
मैच में इससे पहले टॉस हारकर पंजाब किंग्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पावरप्ले में ही कप्तान मयंक अग्रवाल (5) और इस फ्रेंचाइजी टीम से डेब्कयूर रहे जॉनी बेयरस्टो (8) के विकेट गंवा दिये. पंजाब की कप्तानी संभालने के बाद रन बनाने के लिए जूझ रहे अग्रवाल ने हार्दिक पंड्या की शार्ट पिच गेंद पर मिडविकेट पर आसान कैच दिया. बेयरस्टॉ भी लॉकी फर्गुसन की शार्ट पिच गेंद पर नियंत्रित शॉट नहीं लगा पाए. पावरप्ले के बाद स्कोर था दो विकेट पर 43 रन.
पंडया को गलती पड़ी महंगी
मैच का महत्वपूर्ण मोड़ तब आया जब पंड्या ने सीमा रेखा पर लिविंगस्टोन का कैच लपका लेकिन उनका पांव इस बीच सीमा रेखा को स्पर्श कर गया. लिविंगस्टोन ने इसका जश्न नालकंडे पर दूसरा छक्का जड़कर मनाया. राशिद ने हालांकि धवन (35) को विकेट के पीछे कैच कराकर लिविंगस्टोन के साथ उनकी अर्धशतकीय साझेदारी का अंत किया लेकिन उनकी जगह लेने के लिए उतरे जितेश शर्मा (23 रन) ने राहुल तेवतिया पर लगातार दो छक्के लगाकर अपने आक्रामक तेवर दिखाये. लिविंगस्टोन ने इसी ओवर की आखिरी गेंद छह रन के लिए भेजकर 21 गेंदों में आईपीएल के जारी सीजन का दूसरा सबसे तेज अर्धशतक पूरा किया.
नालकंडे ने दो गेंदों पर चटकाए दो विकेट
नालकंडे ने हालांकि पारी के 14वें ओवर में जितेश और नए बल्लेबाज ओडियन स्मिथ (शून्य) को लगातार गेंदों पर शुभमन गिल के हाथों कैच करा दिया. इससे शाहरूख को क्रीज पर उतरने का मौका मिला जिन्होंने मोहम्मद शमी पर लगातार दो छक्के लगाए. राशिद ने डेथ ओवरों से पहले लिविंगस्टोन 27 गेंद में 64 (7 चौके व 4 छक्के) और शाहरूख (15) को आउट करके गुजरात के खेमे में खुशियां लौटा दी. इससे पंजाब के पास आखिरी चार ओवरों के लिए कोई विशेषज्ञ बल्लेबाज नहीं बचा था, लेकिन राहुल चाहर ने पंड्या के पारी के आखिरी ओवर में छक्का लगाया और पंजाब की टीम ने नौ विकेट पर 189 रन बनाए. वहीं गुजरात की तरफ से स्टार लेग स्पिनर राशिद ने 22 रन देकर तीन जबकि अपना पहला मैच खेल रहे तेज गेंदबाज दर्शन नालकंडे ने 37 रन देकर दो विकेट लिए.