Arjun Tendulkar ipl wicket: अर्जुन तेंदुलकर ने चटकाया पहला आईपीएल विकेट, डेथ ओवर्स में बिखेरा जलवा, देखिए Video

Arjun Tendulkar ipl wicket: अर्जुन तेंदुलकर ने चटकाया पहला आईपीएल विकेट, डेथ ओवर्स में बिखेरा जलवा, देखिए Video

Arjun Tendulkar 1st IPL Wicket: अर्जुन तेंदुलकर ने आईपीएल में अपने विकेटों का खाता खोल लिया. आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की तरफ से खेलते हुए उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के खिलाफ अपना पहला विकेट लिया. अर्जुन तेंदुलकर के पहले शिकार भुवनेश्वर कुमार बने. उन्होंने यह विकेट हैदराबाद की पारी के आखिरी ओवर में लिया. दिलचस्प बात रही कि भुवी का कैच मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने लपका. अर्जुन को आईपीएल डेब्यू कैप रोहित ने ही दी थी और अब उन्हीं ने पहले विकेट में मदद की. मुंबई ने हैदराबाद को 14 रन से मात दी. उसने कैमरन ग्रीन (64) और तिलक वर्मा (37) की आतिशी पारियों के बूते पांच विकेट पर 192 रन बनाए. फिर गेंदबाजों के शानदार खेल के बूते हैदराबाद को 178 रन के स्कोर पर समेट दिया. इस नतीजे के साथ मुंबई ने जीत की हैट्रिक लगाई.

 

इस मुकाबले में अर्जुन ने 2.5 ओवर फेंके और केवल 18 रन देकर एक विकेट लिया. उन्होंने मुंबई की तरफ से बॉलिंग की शुरुआत की और फिर आखिरी ओवर भी फेंका. वे मुंबई की तरफ से सबसे कंजूस गेंदबाज रहे. उन्होंने 6.35 की इकॉनमी से ही रन खर्च किए. उन्होंने आखिरी ओर में जैसे ही विकेट चटकाया वैसे ही मुंबई के सभी खिलाड़ियों ने उन्हें घेर लिया. रोहित ने उन्हें सबसे पहले गले से लगाया. देखने पर लग रहा था कि अर्जुन पहला विकेट लेने के बाद भावुक हो गए. इस दौरान पिता सचिन तेंदुलकर ड्रेसिंग रूम में बैठे थे और उनके चेहरे पर भी संतोष के भाव साफ देखे जा सकते थे. अर्जुन का आईपीएल डेब्यू कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच से हुआ था.

 

 

अर्जुन ने मैच के बाद क्या कहा


मैच के बाद अर्जुन ने कहा कि आखिरी ओवर में उनका प्लान गेंद को बल्लेबाज से दूर फेंकना था ताकि बल्लेबाज को मैदान की लंबी साइड में शॉट मारना पड़े. उन्होंने कहा, 'मैं बॉलिंग करने के लिए मचला जा रहा था. हां, मुझे बॉलिंग पसंद है और किसी भी समय बॉलिंग करके अच्छा लगता है.' उन्होंने बताया कि पिता सचिन के साथ वे क्रिकेट पर काफी बात करते हैं. इस दौरान रणनीति और प्लानिंग पर बात होती है.

 

अर्जुन पर क्या बोले रोहित


मुंबई के कप्तान रोहित भी अर्जुन के खेल से प्रभावित दिखे. उन्होंने मैच के बाद कहा, 'अर्जुन के साथ खेलना काफी उत्साहित करने वाला है. अर्जुन पिछले तीन साल से टीम का हिस्सा है. मैंने उसे आगे बढ़ते हुए देखा है. वह जानता है कि उसे क्या करना है और उसे भरोसा है कि वह क्या कर सकता है. वह गेंद को स्विंग कराने की कोशिश करता है और डेथ में यॉर्कर्स कराता है.'

 

ये भी पढ़ें
Rohit Sharma IPL Runs: रोहित शर्मा ने आईपीएल में पूरे किए 6000 रन, कोहली-धवन की खास लिस्ट में हुए शामिल
Mohammed Siraj IPL 2023: कभी रन लुटाकर होते थे ट्रोल आज बने बॉलिंग के सिकंदर, पावरप्ले में निकाली विरोधियों की हवा
Ajinkya Rahane IPL 2023: जिसे सबने चूका हुआ माना उसने आईपीएल में लगाई आग, 3 मैच की बैटिंग से लूट लिया मेला