Mohammed Siraj IPL 2023: कभी रन लुटाकर होते थे ट्रोल आज बने बॉलिंग के सिकंदर, पावरप्ले में निकाली विरोधियों की हवा

Mohammed Siraj IPL 2023: कभी रन लुटाकर होते थे ट्रोल आज बने बॉलिंग के सिकंदर, पावरप्ले में निकाली विरोधियों की हवा

Mohammed Siraj IPL 2023 Bowling: मोहम्मद सिराज को एक समय टी20 क्रिकेट का गेंदबाज नहीं माना जाता था. ऐसा उनके आईपीएल करियर के शुरुआती सालों में था. वजह थी- उनका महंगा साबित होना और विकेट नहीं मिलना. मगर अब मोहम्मद सिराज कहर बरपाए हुए हैं. आईपीएल 2023 में उनकी गेंदों पर रन बनाना आसमान के तारे गिनने जैसा हो गया है. यह सिराज की बॉलिंग का ही नतीजा है कि आईपीएल 2023 में रॉयल चैलैंजर्स बैंगलोर की इकॉनमी पावरप्ले में सबसे कम है. इस टीम के खिलाफ पावरप्ले में रन बनाना बहुत मुश्किल हो गया है. अभी तक खेले पांच मैच में से चार में सिराज ने पावरप्ले में विकेट लिया है. केवल दो बार ऐसा हुआ है जब उनके पावरप्ले के स्पैल से 10 रन से ज्यादा रन गए हैं. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले में जहां कुल 444 रन बने थे उस मैच में सिराज ने चार ओवर में केवल 30 रन दिए थे. यह दोनों टीम की तरफ से बेस्ट बॉलिंग रही थी.

 

सिराज ने सीएसके के खिलाफ पावरप्ले में दो ओवर डाले थे और केवल छह रन दिए थे. साथ ही ऋतुराज गायकवाड़ के रूप में एक विकेट भी लिया था. सीएसके इस आईपीएल सीजन में पावरप्ले में सर्वाधिक रन बनाने वाली टीम है. आरसीबी के खिलाफ मैच से पहले वह इकलौती टीम थी जिसने पावरप्ले में 10 से ऊपर की रन रेट से रन जुटाए थे. इससे पहले के चार मैच में सिराज के आंकड़े पावरप्ले में इस तरह थे- तीन ओवर पांच रन एक विकेट, दो ओवर 19 रन, दो ओवर सात रन एक विकेट, तीन ओवर 16 रन एक विकेट.

 

पावरप्ले के बादशाह हैं सिराज


इस सीजन में पावरप्ले में इकॉनमी के मामले में वे दूसरे नंबर पर आते हैं. उन्होंने 4.41 की इकॉनमी से रन दिए हैं. उनसे आगे डेविड विली हैं जिनकी इकॉनमी 4.20 की थी. उल्लेखनीय है कि सिराज ने पावरप्ले में 12 ओवर डाले हैं तो विली ने महज पांच. इन दोनों के अलावा बाकी किसी गेंदबाज की इकॉनमी पांच से नीचे नहीं है. सिराज पहले छह ओवर में रनों पर अंकुश लगाने के साथ ही विकेटों की ढेरी भी लगा रहे हैं. उनके नाम चार विकेट हैं. उनसे आगे मोहम्मद शमी (6), अर्शदीप सिंह और ट्रेंट बॉल्ट (5) के नाम आते हैं.

 

सिराज के नाम सबसे ज्यादा डॉट बॉल


सिराज अभी तक इस सीजन में सबसे ज्यादा डॉट बॉल डालने वाले बॉलर हैं. उन्होंने पांच मैच में 20 ओवर फेंके हैं और 69 गेंद डॉट डाली है. इन गेंदों को ओवर में बदला जाए तो साढ़े 11 ओवर में उन्होंने कोई रन नहीं दिया. इनमें से भी 42 डॉट बॉल तो उन्होंने पावरप्ले के ओवर्स में डाली है. इन ओवर्स के दौरान सिराज ने एक भी छक्का नहीं खाया है. साथ ही केवल पांच चौके उनकी गेंदों पर लगे हैं. पावरप्ले के दौरान अभी तक कोई नो बॉल उन्होंने नहीं फेंकी. पांच मैच खेल चुके तेज गेंदबाजों में उनकी इकॉनमी सबसे कम है. वे प्रति ओवर सात ही रन दे रहे हैं. 

 

ये भी पढ़ें

Ajinkya Rahane IPL 2023: जिसे सबने चूका हुआ माना उसने आईपीएल में लगाई आग, 3 मैच की बैटिंग से लूट लिया मेला
RCBvsCSK: जो डेब्यू मैच में बना हीरो उसे चेन्नई ने जमकर धुनाई कर बनाया जीरो, चौके-छक्के उड़ाकर नाम कर दिया घटिया रिकॉर्ड
हार्दिक को क्या हो गया? रन बनाना भूले, स्ट्राइक रेट पाताल में गिरी, टीम इंडिया और गुजरात दोनों पर चिंता के बादल