IPL 2023 से पहले बीसीसीआई की टीमों को सख्त हिदायत, 'भारतीय खिलाड़ियों को सलीके से इस्तेमाल करना'

IPL 2023 से पहले बीसीसीआई की टीमों को सख्त हिदायत, 'भारतीय खिलाड़ियों को सलीके से इस्तेमाल करना'

बीसीसीआई ने आईपीएल 2023 (IPL 2023) के दौरान भारतीय टीम के खिलाड़ियों का सलीके से उपयोग करने की नसीहत फ्रेंजाइज को दी है. बोर्ड ने सभी 10 फ्रेंजाइज से कहा है कि बीसीसीआई (BCCI) के कॉन्ट्रेक्ट वाले जो भी खिलाड़ी है उनका जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल नहीं किया जाए. इसमें गेंदबाजों का विशेष रूप से जिक्र किया गया है. ऐसा आगामी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और 50 ओवर वर्ल्ड कप से पहले थकान से बचाने के लिए किया गया है. आईपीएल 2023 का आगाज 31 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के मुकाबले से होगा.

 

दी इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, नेशनल क्रिकेट एकेडमी के फिजियोथेरेपिस्ट नितिन पटेल और टीम इंडिया के स्ट्रेंथ व कंडीशनिंग कोच सोहम देसाई ने हाल ही में फ्रेंजाइज के साथ एक जूम मीटिंग की थी. इसमें सभी फ्रेंजाइज के ट्रेनर और फिजियो मौजूद रहे थे. उन्हें मैसेज दिया गया कि भारतीय खिलाड़ियों को थकान से बचाया जाए. बीसीसीआई वर्ल्ड कप के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए गेंदबाजों को लेकर विशेष रूप से चिंतित है. वह उम्मीद कर रहा है कि इस टूर्नामेंट से पहले किसी गेंदबाज को चोट न लगे.

 

इन बॉलर्स पर है बीसीसीआई की नज़र

 

बोर्ड मोहम्मद सिराज (आरसीबी), मोहम्मद शमी (गुजरात टाइटंस), शार्दुल ठाकुर व उमेश यादव (केकेआर), दीपक चाहर (सीएसके), कुलदीप यादव व अक्षर पटेल (दिल्ली कैपिटल्स), आर अश्विन व युजवेंद्र चहल (राजस्थान रॉयल्स), भुवेश्वर कुमार, उमरान मलिक व वॉशिंगटन सुंदर (सनराइजर्स हैदराबाद) पर पूरी तरह नज़र बनाए हुए हैं. इनके अलावा जसप्रीत बुमराह (मुंबई इंडियंस) और प्रसिद्ध कृष्णा (राजस्थान रॉयल्स) भी बीसीसीआई की प्लानिंग में हैं लेकिन ये दोनों ही तेज गेंदबाज चोटिल चल रहे हैं और आईपीएल से बाहर हैं.

 

नेट्स में जरूरत से ज्यादा बॉलिंग पर रोक


एनसीए ने टीम इंडिया के हरेक खिलाड़ी के हिसाब से उसकी फ्रेंजाइज को वर्कलोड मैनेजमेंट रिपोर्ट भेज दी है. उनसे कहा गया है कि इस रिपोर्ट के हिसाब से ही काम किया जाए. दी इंडियन एक्सप्रेस ने बीसीसीआई के एक अधिकारी के हवाले से लिखा है, 'फ्रेंजाइज से कहा गया है कि भारतीय टीम के गेंदबाजों को सावधानी से बरता जाए. आईपीएल टीमें उनसे नेट्स में जरूरत से ज्यादा बॉलिंग न कराए. वे स्ट्रेंथनिंग व ट्रेनिंग पर काम कर सकते हैं. खिलाड़ी मई के पहले सप्ताह तक ही फील्डिंग पर काम कर सकते हैं. फ्रेंजाइज उन पर ज्यादा जोर न डालें. मई के पहले सप्ताह के बाद टीम इंडिया के तेज गेंदबाज नेट्स में अपने बॉलिंग समय को बढ़ा सकते हैं.'

 

ये भी पढ़ें
IPL 2023 : CSK फ्रेंचाइजी और जडेजा के बीच तकरार को कैसे धोनी ने किया समाप्त, सामने आया सच

IPL 2023 पर लगा चोटों का ग्रहण, 8 टीमों के 12 खिलाड़ी चपेट में आए, सात अभी तक बाहर, पांच पर लटकी तलवार

IPL की कहानी: इस वजह से शुरू हुआ था आईपीएल, बीसीसीआई ने जिसे जोकर क्रिकेट कहकर नकारा उसी ने भरी तिजोरियां