चेन्नई सुपर किंग्स पांचवीं बार आईपीएल चैंपियन, 3 दिन चले फाइनल में रवींद्र जडेजा ने आखिरी 2 गेंद में 10 रन कूटकर गुजरात टाइटंस से छीनी जीत

चेन्नई सुपर किंग्स पांचवीं बार आईपीएल चैंपियन, 3 दिन चले फाइनल में रवींद्र जडेजा ने आखिरी 2 गेंद में 10 रन कूटकर गुजरात टाइटंस से छीनी जीत

चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने आईपीएल 2023 का खिताब जीत लिया है. एमएस धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी वाली टीम ने पांचवीं बार विजेता बनने का गौरव हासिल किया. इसके साथ ही चेन्नई अब संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा बार आईपीएल चैंपियन बनने वाली टीम है. उसने आखिरी गेंद तक चले मुकाबले में गुजरात टाइटंस को डकवर्थ लुईस सिस्टम से पांच विकेट से हराया. बारिश से प्रभावित फाइनल में जीत के लिए 15 ओवर में मिले 171 रन के लक्ष्य को सीएसके ने आखिरी गेंद पर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के चौके के साथ हासिल किया. पहले खेलते हुए गुजरात ने साई सुदर्शन के 96 रन के पारी के बूते चार विकेट पर 214 रन बनाए. 21 साल के सुदर्शन ने 47 गेंद में आठ चौके व छह चौके लगाए. उनके अलावा ऋद्धिमान साहा ने 39 गेंद में 54 रन की पारी खेली.

 

फाइनल मैच 28 मई को होना था लेकिन बारिश के चलते 29 मई को रिजर्व डे को यह शिफ्ट हुआ. इस दिन भी मैच पूरा नहीं हो पाया और 30 मई तक मैच खिंच गया. आखिर में जो नतीजा निकला उसने दर्शकों के इंतजार का अच्छा फल दिया. चेन्नई की तरफ से डेवॉन कॉन्वे ने सबसे ज्यादा 25 गेंद में 47 रन बनाए. उनके अलावा गायकवाड़ ने 16 गेंद में 26, शिवम दुबे ने 21 गेंद में नाबाद 32, रहाणे ने 13 गेंद में 27, रायडू ने आठ गेंद में 19 और जडेजा ने छह गेंद में 15 रन की छोटी-छोटी मगर अहम पारियां खेलीं. गुजरात की तरफ से बॉलिंग में मोहित शर्मा ने तीन तो नूर अहमद ने दो विकेट लिए. मोहित ने तीन विकेट लेकर चेन्नई को दबाव में ला दिया था मगर आखिरी ओवर में 13 रन नहीं बचा सके. 

 

बारिश की मार

 

रिजर्व डे भी बारिश से अछूता नहीं रहा. दो बार बारिश ने परेशान किया. पहले गुजरात की पारी खत्म होने के बीच बरसात हुई. फिर चेन्नई की पारी में तीन गेंद बाद दोबारा बारिश शुरू हो गई. करीब आधे घंटे तक बारिश आई. मगर पिच के पास पानी भरने के चलते उसे सुखाने में समय लगा. इससे 12.10 बजे मैच दोबारा शुरू हो सका.

 

 

कॉन्वे की आतिशी बल्लेबाजी

 

लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई ने तीन ही गेंद खेली थी और तेज बारिश शुरू हो गई. गायकवाड़ को चौका लगाते ही डेवॉन कॉन्वे के साथ वापस पवेलियन जाना पड़ा. जब दोबारा दोनों बैटिंग के लिए आए तब 15 ओवर में 171 रन चाहिए थे. केवल चार ओवर का पावरप्ले रहा और एक गेंदबाज अधिकतम तीन ओवर फेंक सकते थे. ऐसे में कॉन्वे ने गियर बदले. उन्होंने गायकवाड़ के साथ पहले विकेट के लिए 39 गेंद में 74 रन की साझेदारी की. उन्होंने दूसरे ओवर में हार्दिक को छक्का और चौका लगाया. फिर शमी को लगातार दो चौके लगाए. अगले ओवर में राशिद खान को कॉन्वे ने चौका तो गायकवाड़ ने छक्का व चौका लगाया. मगर नूर अहमद ने चेन्नई पर शिकंजा कसा. उन्होंने तीन ओवर में केवल 17 रन दिए और दो विकेट चटाए. दोनों विकेट सीएसके के ओपनर्स के रहे.

 

उन्होंने पहले गायकवाड़ को बैकवर्ड पॉइंट पर राशिद खान के हाथों कैच कराया. तीन गेंद बाद कॉन्वे भी फिरकी में फंस गए और लॉन्ग ऑफ पर मोहित शर्मा के हाथों लपके गए. उन्होंने 25 गेंद में चार चौकों व दो छक्कों से 47 रन की पारी खेली. अब सीएसके का स्कोर सात ओवर में दो विकेट पर 78 रन था. मगर रहाणे ने आते ही जॉश लिटिल को दो छक्के लगाए और सीएसके की रनगति को नीचे नहीं आने दिया. उन्होंने 10वें ओवर में राशिद को दो चौके लगाए और सीएसके का स्कोर दो विकेट पर 112 रन हो गया. मोहित शर्मा ने अपने पहले ही ओवर में रहाणे का शिकार किया और मैच को फिर से बराबरी पर ला दिया.

 

आखिरी पांच ओवर में चेन्नई को 60 रन चाहिए थे. 12वें ओवर में दुबे ने राशिद को दो छक्के लगाए और मैच को सीएसके के पाले में मोड़ दिया. अगले ओवर में अंबाती रायडू ने मोहित निशाने पर लिया और दो छक्के व दो चौके लगाए. अब सीएसके को 15 गेंद में 23 रन चाहिए थे. मोहित ने धीमी गेंद से रायडू को अपने हाथों लपक लिया. अब एमएस धोनी मैदान में थे. मगर सबकी उम्मीदों से उलट वे पहली ही गेंद पर डेविड मिलर को कैच थमा बैठे और गोल्डन डक हो गए. आखिरी दो ओवर में सीएसके को 22 रन चाहिए थे. मोहम्मद शमी ने 14वें ओवर में केवल आठ रन दिए. आखिरी छह गेंद में 13 रन चाहिए थे. पहली चार गेंद में तीन ही रन बने और आखिरी दो में 10 रन चाहिए थे. तब जडेजा ने छक्का और चौका लगाकर चेन्नई को चैंपियन बना दिया.

 

गुजरात की बैटिंग में क्या हुआ


टॉस चेन्नई ने जीता और उन्होंने गुजरात को बैटिंग का न्योता दिया. पहला ओवर शांति से निकला और केवल चार रन आए. दूसरे ओवर में तुषार देशपांडे ने चौथी गेंद पर शुभमन गिल का विकेट ले लिया होता अगर दीपक चाहर स्क्वेयर लेग पर कैच लपक लेते. इस कैच के छूटने के बाद गुजरात की पारी ने रफ्तार पकड़ी. अगले ओवर में साहा ने कमान अपने हाथ में ली. उन्होंने पहली गेंद पर छक्का लगाया. फिर लगातार दो चौके लगाकर ओवर से 16 रन बटोरे. गिल ने देशपांडे की खबर ली और चौकों की हैट्रिक लगाई. पांचवें ओवर की पहली गेंद पर चाहर के पास अपनी ही गेंद पर साहा का कैच लेने का मौका आया अगर वे इसे लपक नहीं पाए. धोनी ने रनों पर लगाम लगाने के लिए पावरप्ले के आखिरी ओवर में महीष तीक्षणा को गेंद थमाई. मगर कामयाबी नहीं मिली. गिल ने लगातार तीन चौके लगाए और छह ओवर के बाद गुजरात का स्कोर बिना नुकसान 62 रन था.

 

पावरप्ले के बाद रवींद्र जडेजा बॉलिंग के लिए आए. उन्होंने रन रोके और आखिरी गेंद पर गिल का विकेट चटकाया. आखिरी गेंद पर धोनी ने स्टंप कर चेन्नई को पहली कामयाबी दिलाई. यह उनका 250वां मैच था और उन्होंने टी20 में अपना 300वां शिकार किया. गिल 20 गेंद में सात चौकों से 39 रन बनाकर आउट हुए. इस सीजन उन्होंने कुल 890 रन बनाए और सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने. तीसरे नंबर पर साई सुदर्शन आए. उनके व साहा के बीच दूसरे विकेट के लिए 64 रन की साझेदारी की. इससे 14 ओवर में गुजरात का स्कोर 131 रन हो गया. साहा ने इस दौरान 36 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने दूसरी बार आईपीएल फाइनल में 50 प्लस स्कोर बनाया. इससे पहले 2014 के फाइनल में उन्होंने शतक लगाया था.

 

39 गेंद में पांच चौकों व एक छक्के से 54 रन बनाने के बाद दीपक चाहर की गेंद को उड़ाने की कोशिश में धोनी के हाथों लपके गए. अब कप्तान हार्दिक पंड्या क्रीज में थे. उनके व सुदर्शन ने तीसरे विकेट के लिए 81 रन की विस्फोटक साझेदारी की. पिछले मुकाबले में रिटायर्ड आउट होने वाले सुदर्शन ने 33 गेंद में 50 रन पूरे किए. उन्होंने साहा के जाते ही गियर बदले और 15वें ओवर में तीक्षणा को दो छक्के लगाए. 15 ओवर के बाद गुजरात का स्कोर दो विकेट पर 143 रन था. इसके बाद पांच ओवर में इस टीम ने 71 रन बनाए.

 

16वें ओवर में उन्होंने मथिशा पथिराना को लगातार दो चौके लगाए और फिफ्टी पूरी की. 17वें ओवर में उन्होंने देशपांडे को लगातार तीन चौके और एक छक्का लगाकर 20 रन लूटे. 18वें ओवर में पथिराना ने केवल नौ रन दिए. 19वें में फिर से रन आए और दो छक्के व एक चौका देशपांडे को लगा. इसके साथ गुजरात के 200 रन पूरे हो गए. आखिरी ओवर में सुदर्शन लगातार दो छक्के लगाकर 96 रन पर आ गए. वे शतक के मुहाने पर थे मगर पथिराना ने उन्हें एलबीडब्ल्यू किया. आखिरी गेंद पर राशिद खान भी आउट हुए. चेन्नई के सभी गेंदबाजों की इकॉनमी नौ से ऊपर रही. पथिराना 44 रन पर दो विकेट लेकर सबसे सफल रहे. 

 

ये भी पढ़ें

IPL Final: पहली गेंद पर गोल्डन डक का शिकार हुए एसएस धोनी, मोहित शर्मा ने खचाखच भरे स्टेडियम को किया शांत
Tushar Deshpande: चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी ने यह क्या कर डाला! नाम हुआ आईपीएल इतिहास में बॉलिंग का सबसे घटिया रिकॉर्ड
IPL 2023 Final: गुजरात टाइटंस ने तोड़ा सनराइजर्स हैदराबाद का 7 साल पुराना रिकॉर्ड, फाइनल में किया अनोखा कमाल