Darshan Nalkande Kaun Hai: गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने आईपीएल 2023 के पहले क्वालिफायर में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के खिलाफ मुकाबले में तेज गेंदबाज दर्शन नालकंडे को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया. उन्हें बाएं हाथ के पेसर यश दयाल की जगह चुना गया है. दर्शन नालकंडे पहली बार आईपीएल 2023 का कोई मैच खेल रहे हैं. वे लीग स्टेज के दौरान बेंच पर बैठे रहे और अब सीधे प्लेऑफ में खेल रहे हैं. वे आईपीएल 2022 से पहले गुजरात का हिस्सा बने थे. 20 लाख रुपये की बेस प्राइस में लिए गए इस खिलाड़ी ने पिछले सीजन दो मैच खेले थे और दो विकेट लिए थे. इस दौरान वे महंगे रहे थे. उन्होंने 11.42 की इकॉनमी से रन दिए थे. उनका आईपीएल डेब्यू पंजाब किंग्स के खिलाफ हुआ था जिसमें उन्होंने 37 रन देकर दो विकेट लिए थे.
दर्शन नालकंडे महाराष्ट्र से आते हैं और घरेलू क्रिकेट में विदर्भ के लिए खेलते हैं. वे 2021-22 के सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सुर्खियों में आए थे. इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में उन्होंने कर्नाटक के खिलाफ लगातार चार गेंद में चार बल्लेबाजों को आउट किया था. वे ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय बने थे. उनसे पहले कर्नाटक के अभिमन्यु मिथुन ने 2019 में लगातार चार विकेट लिए थे.
वे 2019 में आईपीएल का हिस्सा बन गए थे. तब पंजाब किंग्स (किंग्स इलेवन पंजाब) ने 30 लाख रुपये में इस खिलाड़ी को लिया था. मगर इस टीम के साथ उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला. वे तीन सीजन तक बेंच पर बैठे रहे. 2022 मेगा ऑक्शन से पहले उन्हें रिलीज कर दिया गया. यहां से गुजरात ने उन्हें अपना लिया.
नालकंडे ने लिस्ट ए डेब्यू में फिफ्टी ठोक धूम मचाई
नालकंडे बॉलिंग के साथ ही निचले क्रम के अच्छे बल्लेबाज भी हैं. 2018 में उन्होंने महाराष्ट्र के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी डेब्यू किया था. इसमें उनकी टीम 206 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 123 रन पर सात विकेट गंवा चुकी थी. तब उन्होंने नौवें नंबर पर उतरकर 30 गेंद में एक चौके व पांच छक्के लगाकर नाबाद 53 रन बनाए और टीम को चार गेंद बाकी रहते जीत दिला दी.
कैसा रहा है दर्शन नालकंडे का करियर
दर्शन नालकंडे ने अभी तक के घरेलू करियर में तीन फर्स्ट क्लास मैचों में एक विकेट लिया और 74 रन बनाए. 21 लिस्ट ए मैच में 34 विकेट लिए और 269 रन बनाए. 34 टी20 मुकाबलों में 57 विकेट और 85 रन उनके नाम हैं.
ये भी पढ़ें
Punjab Kings IPL 2023 records: 8वें नंबर पर रहने वाली पंजाब किंग्स ने इस सीजन बनाए 6 करिश्माई रिकॉर्ड, बाकी टीमों को होगी हैरानी!
गांगुली और रिकी पोंटिंग पर भड़के सुनील गावस्कर, कहा- इन तीन खिलाड़ियों में नहीं हुआ सुधार, जिद ने...
Ashes से पहले इंग्लैंड में ऑस्ट्रेलिया के प्रैक्टिस मैच नहीं खेलने पर भड़का दिग्गज कप्तान, कहा- यह खतरे से भरा