नए कप्तान डेविड वॉर्नर (David Warner) की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स को पांच मैचों में हार के बाद पहली बार जीत मिली. कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 128 रनों का पीछा करते हुए एक समय दिल्ली की टीम कप्तान डेविड वॉर्नर के बूते पावरप्ले में ही 61 रन बना चुकी थी. मगर इसके बाद भी दिल्ली की टीम को अंतिम ओवर में जाकर जीत मिली तो कप्तान डेविड वॉर्नर अपनी टीम में शामिल बल्लेबाजों पर बरस पड़े. उन्होंने कहा कि कैसे बल्लेबाजी करनी है ये मैं नहीं सिखा सकता हूं.
बल्लेबाजी नहीं सिखा सकता
दिल्ली की टीम में शामिल डेविड वॉर्नर अभी तक आईपीएल 2023 में 6 मैचों में 285 रन बना चुके हैं. जबकि बाकी बल्लेबाज मिचेल मार्श (4 मैच, 6 रन), पृथ्वी शॉ (6 मैच 47 रन), सरफराज खान (2 मैच 34 रन), यश धुल (2 मैच 3 रन) और अभिषेक पोरेल (4 मैच 30 रन) सभी फ्लॉप रहे हैं. इस मामले पर जब वॉर्नर से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, "ईमानदारी से कहूं तो इस मसले पर ज्यादा चर्चा नहीं होती है. मैं लोगों को यह नहीं बता सकता हूं की कैसे बल्लेबाजी करनी है. इसके लिए आपको अपने रास्ते खुद से ही तलाशने होंगे. अगर गेंदबाज 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से गेंद फेंक रहा है तो आपको ही उस पर रन बनाने का तरीका खोजना होगा."
आपको गेंदबाज पर हावी होना होगा
वॉर्नर ने आगे कहा, "अगर गेंदबाज आप पर हावी हो रहा है और आपकी पसलियों तक उछाल लेने वाली गेंदबाजी कर रहा है तो फिर उस समस्या से आपको खुद से ही निकलना होगा. अगर आप गेंदबाज पर हावी होकर खेलेंगे और बड़ा शॉट लगाएंगे तो गेंदबाज आपके अनुसार गेंदबाजी करने लगेगा."
स्पिन के लिए करना होगा ये काम
वहीं स्पिन गेंदबाजी को वॉर्नर ने केकेआर के खिलाफ शानदार तरीके से खेला. जबकि बाकी बल्लेबाज वरुण चक्रवर्ती को खेलने में असहज महसूस कर रहे थे. इस पर वॉर्नर ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि कई बल्लेबाज उसे अच्छे से खेल पाते हैं. कुछ उसे बैकफुट पर जाकर खेलते हैं. बतौर बल्लेबाज आपकी जिम्मेदारी है कि आप एनालिसिस करने वाले के पास जाए और उसे खेलने का तरीका पता करें."
ये भी पढ़ें :-