दीपक चाहर (Deepak Chahar) 2018 से आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Suer Kings) का हिस्सा है. वे महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की टीम के प्रमुख गेंदबाज हैं. दीपक चाहर ने सीएसके और धोनी के साथ अपने अनुभवों को जाहिर किया है. उन्होंने कहा कि एक मुकाबले में जब आखिरी ओवर्स में वे सही से बॉलिंग नहीं कर पा रहे थे तब धोनी से उन्हें डांट पड़ी थी. साथ ही बताया कि चेन्नई के कोच स्टीफन फ्लेमिंग 2018 में उन्हें टीम में नहीं चाहते थे मगर धोनी ने उनकी बात नहीं मानी और दीपक चाहर का नाम सबसे पहले टीम शीट पर लिखा था. उन्होंने ब्रेकफास्ट विद चैंपियंस शो के ताजा एपिसोड में यह सब खुलासे किए.
दीपक चाहर ने बताया कि एक मुकाबले में वे आखिर के ओवर्स फेंक रहे थे. वे सही से बॉल नहीं डाल पा रहे थे जिससे वह फुलटॉस हो जा रही थी. अगली गेंद भी फुल टॉस रही. इसके बाद धोनी उनके पास आए और मजेदार अंदाज में उन्होंने चाहर की खिंचाई की.
'तू बड़ा डेढ़ शाणा बनता है'
चाहर ने बताया, 'पहली गेंद मैंने स्लॉअर करने की कोशिश की लेकिन यह फुल टॉस हो गई. मेरा टखना भी थोड़ा सा फंस गया. इसलिए मैंने सोचा कि दोबारा ऐसा नहीं होगा और फिर से ऐसी बॉल करने की कोशिश की. हालांकि यह फुल टॉस हो गई और तब वह मेरे पास आए और कहा, वैसे तो तू बड़ा डेढ़ शाणा बनता है. सब पता है तुझे. यहां पे क्या गीली बॉल के साथ फेंक रहा है? मेरा सिर नीचे था और मैं सोच रहा था कि मेरा डेथ बॉलिंग का करियर पूरा हो गया. लेकिन मैंने अगली पांच गेंद में पांच ही रन दिए. मैच के बाद उन्होंने मुझे गले लगाया. हम काफी करीब हैं और वह मेरा पूरा ख्याल रखते हैं.'
चाहर ने धोनी से जुड़ा एक और किस्सा सुनाया. उन्होंने कहा कि 2018 के सीजन में सीएसके के कोच स्टीफन फ्लेमिंग उन्हें प्लेइंग इलेवन में नहीं लेना चाहते थे. मगर धोनी ने उनकी बात नहीं मानी. बकौल चाहर, 'रोचक बात है कि फ्लेमिंग ने मुझे बॉलिंग के बजाए बैटिंग के लिए चुना क्योंकि एक प्रैक्टिस मैच में मैंने पांच छक्के लगाए थे. बदकिस्मती से मुझे हैमस्ट्रिंग इंजरी हो गई और 2016 के पूरे सीजन से मैं बाहर रहा. 2017 में टीम कॉम्बिनेशन तय था और मैं कुछ ही मैच खेल पाया. 2018 में सीएसके ने ऑक्शन में मुझे लिया. फ्लेमिंग मुझे खिलाने में झिझक रहे थे जबकि माही भाई सहमत नहीं थे और उन्होंने कहा कि वह इस सीजन के पूरे 14 मैच खेलेगा. '
चाहर ने आगे कहा कि जब पहले मैच के लिए टीम शीट तैयार हुई तब धोनी ने सबसे पहले चाहर का नाम लिखा. उन्होंने बताया, 'हमारे सीईओ मेरे पास आए और बताया कि जब टीम बनाई गई तब मेरा नाम सबसे पहले लिखा गया.'
ये भी पढ़ें
IPL 2023 Final: IPL ट्रॉफी है बेहद खास, संस्कृत में भी लिखा होता है ये खास मैसेज, जानें सबकुछ
IPL 2023 Final: क्या है कटऑफ टाइम और बारिश नहीं रुकने पर कितने ओवर का हो सकता है मैच? रिजर्व डे से रिजल्ट तक जानें सबकुछ
क्या IPL 2023 Final है फिक्स? चेन्नई की रनरअप तस्वीर हुई वायरल, स्टेडियम के स्क्रीन पर दिखा मैसेज