भारत के अहमदाबाद में होने वाले आईपीएल 2023 फाइनल (IPL 2023 Final, CSK vs GT) मुकाबले को देखने के लिए एक लाख की दर्शक क्षमता वाला मैदान खचाखच भरा रहने की उम्मीद है. इस मैच को देखने के लिए सिर्फ देश ही नहीं बल्कि विदेश से भी फैंस भारत आए हैं. इस कड़ी में चेन्नई सुपर किंग्स को सपोर्ट करने के लिए उनके सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे की पत्नी किम कॉनवे ने तब हद पार कर दी. जब उन्होंने सीएसके और पति को सपोर्ट करने के लिए भारत से करीब 12 हजार किलोमीटर दूर स्थित अपने देश न्यूजीलैंड में नौकरी छोड़कर भारत आने का फैसला किया.
CSK के लिए छोड़ी नौकरी
महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई की टीम आईपीएल इतिहास में 10वीं बार फाइनल में पहुंची है और इसे धोनी का अंतिम आईपीएल सीजन भी माना जा रहा है. यही कारण है कि चेन्नई के फैंस धोनी को आईपीएल ट्रॉफी के साथ विदाई लेते हुए देखना चाहते हैं. इस कड़ी में चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज कॉनवे की पत्नी का एक वीडियो चेन्नई की फ्रेंचाइजी ने जारी किया है. जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे नौकरी छोड़कर वह अपने पति को सपोर्ट करने आई है.
अब टीचर बनना चाहती हैं किम
कॉनवे की पत्नी किम ने वीडियो में कहा, "वह एक आईटी कंपनी में मार्केटिंग मैनेजर के पद पर काम कर रहीं थी. लेकिन भारत आकर अपने पति डेवोन और सीएसके को सपोर्ट करने के लिए उन्होंने नौकरी से इस्तीफ़ा दे डाला." जबकि किम ने आगे अपने करियर में बदलाव करने को लेकर कहा कि अब वह न्यूजीलैंड में टीचर बनना चाहती हैं. इसके लिए एक साल का कोर्स भी किया. अब जो मेरा शुरू से पैशन था मैं उसे फॉलो करूंगी और टीचर बनना चाहूंगी."
ये भी पढ़ें :-