Dinesh Karthik Duck: दिनेश कार्तिक से चिपका IPL बैटिंग का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड, रोहित शर्मा ने ली राहत की सांस!

Dinesh Karthik Duck: दिनेश कार्तिक से चिपका IPL बैटिंग का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड, रोहित शर्मा ने ली राहत की सांस!

Dinesh Karthik Duck: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक गुजरात टाइटंस के खिलाफ खाता खोले बिना आउट हो गए. बाएं हाथ के बॉलर यश दयाल की गेंद पर वे विकेट के पीछे ऋद्धिमान साहा के हाथों लपके गए. इसके साथ ही दिनेश कार्तिक के नाम आईपीएल में सबसे ज्यादा बार जीरो पर आउट होने का रिकॉर्ड हो गया. वे आईपीएल में 17 बार शून्य के स्कोर पर आउट हो चुके हैं. उन्होंने मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा को पीछे छोड़ा जो 16 बार खाता खोलने से पहले आउट हुए हैं. इन दोनों के बाद सुनील नरीन और मनदीप सिंह का नाम आता है जो 15-15 बार जीरो पर आउट हुए हैं.

 

इस सीजन वे तीन बार खाता नहीं खोल पाए. गुजरात से पहले राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में भी जीरो पर आउट हुए थे.कार्तिक आईपीएल में सातवीं बार पहली ही गेंद पर आउट हुए हैं यानी गोल्डन डक का शिकार हुए हैं. वे संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर आ गए हैं. उनके अलावा ग्लेन मैक्सवेल, हरभजन सिंह, सुनील नरीन और विराट कोहली भी सात बार गोल्डन डक का शिकार हो चुके हैं. रिकॉर्ड राशिद खान के नाम है जो 11 बार इस तरह से आउट हुए.

 

आईपीएल 2023 में कैसे हैं कार्तिक के आंकड़े

 

कार्तिक आरसीबी में फिनिशर की भूमिका निभाते हैं. मगर इस सीजन वे बुरी तरह नाकाम रहे. वे आईपीएल 2013 में 13 मैच में 11.66 की औसत और 134.61 की स्ट्राइक रेट के साथ केवल 140 रन बना पाए हैं. 30 रन उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है. साल 2022 में उन्होंने इसी भूमिका में करिश्मा कर दिया था. तब कार्तिक ने 55 की औसत और 183.33 की विस्फोटक स्ट्राइक रेट के साथ 330 रन बनाए थे. इस खेल के दम पर उन्हें टीम इंडिया में फिनिशर के रोल में चुना गया था.

 

37 साल के कार्तिक से इस साल कीपिंग में भी काफी गलतियां हुई हैं. इसके बाद आरसीबी ने उनकी जगह युवा कीपर अनुज रावत को कीपिंग की जिम्मेदारी सौंप दी. अभी वे टीम में इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर खेल रहे हैं. बैंगलोर ने आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में 5.50 करोड़ रुपये में उन्हें लिया था.

 

ये भी पढ़ें

'पिछले साल हमने आरसीबी पर एहसान किया था उम्मीद है...', रोहित शर्मा ने IPL 2023 Playoff के लिए बैंगलोर से मांगी मदद
6 देशों में खेलने, 32 फ्लाइट लेने और 123 दिन बाद घर जा रहा यह विस्फोटक खिलाड़ी, IPL 2023 में महज 3 मैच में मिला मौका
IPL 2023 Centuries: कैमरन ग्रीन ने ठोका सैकड़ा तो टूटा आईपीएल के शतकों का रिकॉर्ड, 16 सीजन में पहली बार हुआ ऐसा करिश्मा