'हमारी भावनाओं को ठेस मत पहुंचाओ', चेन्नई-कोलकाता मुकाबले से पहले हरभजन ने धोनी पर दिया बड़ा बयान

'हमारी भावनाओं को ठेस मत पहुंचाओ', चेन्नई-कोलकाता मुकाबले से पहले हरभजन ने धोनी पर दिया बड़ा बयान

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी (Ms Dhoni) को लेकर कहा जा रहा है कि, उनके लिए ये आखिरी आईपीएल सीजन हो सकता है. हालांकि फ्रेंचाइज ने अब तक कोई जवाब नहीं दिया है. लेकिन फैंस इस सवाल का जवाब जल्द से जल्द चाहते हैं. लेकिन फिलहाल इसके लिए सभी को सीजन के अंत तक रुकना पड़ेगा. धोनी की घुटने की दिक्कत को देखते हुए कहा जा रहा है कि वो अपने आईपीएल करियर पर फैसला ले सकते हैं.

 

टॉप पर रहकर रिटायर होना चाहते हैं धोनी


चेन्नई की टीम फिलहाल टूर्नामेंट में अच्छा खेल दिखा रही है. ऐसे में धोनी भी यही चाहते हैं कि वो अपना करियर टॉप लेवल पर रहते हुए खत्म करें. फैंस को अभी भी धोनी से जवाब का इंतजार है लेकिन टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने अब इस मामले पर बड़ा बयान दे दिया है.

 

चेन्नई के पूर्व स्पिनर ने धोनी को लेकर कहा कि, आप हमारी भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचा सकते हैं. भज्जी ने धोनी से रिक्वेस्ट कर कहा कि, वो लगातार खेलते रहें और अभी रिटायर न हों. भज्जी ने कहा कि, धोनी अभी भी पुराने रंग में नजर आ रहे हैं. वो अभी भी बड़े शॉट्स लगा रहे हैं और सिंगल्स ले रहे हैं. हां वो तेज नहीं भाग पा रहे लेकिन वो अभी भी बल्ले से बेहद खतरनाक बल्लेबाज हैं.

 

एक साथ खेल चुके हैं भज्जी और धोनी


बता दें कि हरभजन सिंह धोनी के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर कर चुके हैं. इंटरनेशनल मैचों में और आईपीएल में दोनों एक दूसरे संग खेल चुके हैं. भज्जी और धोनी ने एक साथ साल 2007 टी20 वर्ल्ड कप भी खेला है. इसके अलावा साल 2011 50 ओवर वर्ल्ड कप भी. हरभजन इस दौरान धोनी के साथ आईपीएल खिताब पर भी कब्जा कर चुके हैं. वहीं साल 2019 में भज्जी आईपीएल फाइनल में भी पहुंच चुके हैं. हालांकि हरभजन फिलहाल कमेंट्री कर रहे हैं.

 

धोनी की बात करें तो इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद ये बल्लेबाज अभी भी लगातार 3 साल से आईपीएल खेल रहा है. धोनी ने साल 2020 में इंटनरेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. ऐसे में आईपीएल से रिटायर होने के बाद वो शायद ही किसी लीग में फीचर हों. लेकिन हां धोनी टीम के मेंटोर जरूर बन सकते हैं.

 

ये भी पढ़ें:

RR के खिलाफ RCB की हार तोड़ देगी विराट कोहली का सपना, इस साल भी लौटना पड़ेगा खाली हाथ, लेकिन हो सकता है ये बड़ा उलटफेर

पिता की मदद से अस्पताल से भागा, डेंगू में क्रिकेट खेलने पहुंच गया था भारतीय गेंदबाज, बताया- मेरे साथ उस दिन चमत्कार हुआ था