पिछली बार आईपीएल 2022 सीजन की चैंपियन टीम गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने इस सीजन भी शानदार आगाज किया और चार मैचों में तीन जीत हासिल कर ली है. 13 अप्रैल को हालांकि पंजाब के खिलाफ गुजरात ने जिस तरह से 154 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए अंतिम ओवर में एक गेंद रहते जीत दर्ज की. उससे टीम के कप्तान हार्दिक पंडया थोड़ा निराश हैं. उनका मानना है कि हमारे खिलाड़ी मैच पहले समाप्त कर सकते थे. इसलिए ये जीत प्रशंसा वाली नहीं बल्कि सीखने वाली है.
मिडिल ओवर्स में धीमा खेला गुजरात
दरअसल, मोहाली के घरेलू मैदान में पंजाब किंग्स ने पहले खेलते हुए 8 विकेट पर 153 रन बनाए थे. जवाब में गुजरात की टीम ने दमदार शुरुआत की और पावरप्ले के 6 ओवर में ही एक विकेट के नुकसान पर 56 रन ठोक डाले थे. जबकि इसके बाद बाकी के 98 रन बनाने में गुजरात को मैच के अंतिम ओवर तक जाना पड़ गया. बीच के ओवर्स में बल्लेबाजों द्वारा स्लो खेलने को लेकर कप्तान हार्दिक ने कहा, "हम मैच में जिस स्थिति में थे. वहां से अंत तक जाकर जीत दर्ज करना मैं प्रशंसा के काबिल प्रदर्शन नहीं समझता हूं. इस खेल की यही खूबसूरती है कि जब तक ये समाप्त नहीं होता तब तक इसे समाप्त नहीं मानना चाहिए."
मुझे अंत तक जाने वाले मैच नहीं पसंद
हार्दिक ने आगे कहा, "हमें बीच के ओवर्स में थोडा और रिस्क लेना चाहिए था. मोहाली की विकेट काफी हार्ड और शानदार थी. जब नई गेंद आई थी तब भी सही था. वहीं अल्जारी जोसेफ और मोहित शर्मा ने शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश किया. बतौर नेट गेंदबाज टीम से जुड़ने के बाद मौके का इंतजार किया और पूरा फायदा उठाया. मैं अंत तक जाने वाले मैच का बहुत बड़ा फैन नहीं हूं."
ये भी पढ़ें :-