Rahul Tewatia, PBKS Love Story : जिसे पंजाब ने 3 मैचों बाद समझा बेकार, उसी ने तीसरी बार पीटा, गिल ने कहा- दोनों की लव स्टोरी...

Rahul Tewatia, PBKS Love Story : जिसे पंजाब ने 3 मैचों बाद समझा बेकार, उसी ने तीसरी बार पीटा, गिल ने कहा- दोनों की लव स्टोरी...

पंजाब के मोहाली में आईपीएल (IPL 2023) के 16वें सीजन का 18वां मैच पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस (PBKS vs GT) के बीच खेला गया. पंजाब ने पहले खेलते हुए 8 विकेट पर 153 रन बनाए थे. जवाब में गुजरात ने राहुल तेवतिया के अंतिम ओवर में लगाए गए शानदार चौके के दमपर एक गेंद रहते 6 विकेट से जीत हासिल कर डाली. पंजाब से जीत छीनने में राहुल तेवतिया का अहम योगदान रहा क्योंकि उन्होंने अहम समय में मैच का रुख पलट दिया. इस तरह पंजाब के खिलाफ राहुल तेवतिया का फिनिशर वाला अंदाज देखने के बाद शुभमन गिल ने बड़ा बयान दे डाला. गिल ने कहा कि राहुल और पंजाब की अलग लव स्टोरी है. आखिर गिल ने ऐसा क्यों कहा? डालते हैं एक नजर :-

राहुल ने तीसरी बार पंजाब को धोया


दरअसल, राहुल तेवतिया अब पंजाब किंग्स से जीत छीनने में माहिर बन चुके हैं. जब भी पंजाब किंग्स की टीम सामने होती है वह फिनिशर अंदाज में मैच को समाप्त करते हैं. साल 2020 और साल 2022 में वह पंजाब के जबड़े से जीत छीन चुके हैं. जबकि अब मोहाली में 13 अप्रैल को तीसरी बार उन्होंने पंजाब को पीटा है.

2017 में पंजाब ने किया था बाहर 


राहुल तेवतिया को आईपीएल 2017 में पंजाब किंग्स ने अपनी टीम में शामिल किया था. लेकिन उस समय राहुल को ज्यादा मौके नहीं मिले और तीन मैच ही खेल सके थे. राहुल ने तीन मैच में 19 रन बनाए और तीन विकेट चटकाए थे. मगर इसके बावजूद पंजाब ने उन्हें दरकिनार किया और बेंच पर बिठा डाला. जिसके बाद साल 2020 में जब राहुल तेवतिया को राजस्थान ने अपनी टीम से जोड़ा. उसके बाद से उन्होंने पंजाब के खिलाफ बल्लेबाजी में कोई कसर नहीं छोड़ी है.

 

गिल ने बताया लव स्टोरी 


इस तरह तेवतिया के बारे में मैच के बाद गुजरात के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने कहा कि वैसे तो मैं मैच को समाप्त करना चाहता था. लेकिन ऐसा हो नहीं सका. मगर राहुल तेवतिया और पंजाब किंग्स के बीच अपनी लव स्टोरी है. राहुल और पंजाब के इसी रिश्ते को देखकर शायद गिल ने चुटकी ली है. हालांकि गिल ने भी मैच में 49 गेंदों पर 7 चौके और एक छक्के से 67 रन बनाकर जीत में अहम योगदान दिया. 

 

ये भी पढ़ें :- 

PBKS vs GT : 2 गेंद 4 रन का रोमांच, उस समय तेवतिया का दिमाग कैसे कर रहा था काम, अब बताया फिनिशर वाला 'प्लान'
56 Dot Ball, PBKS vs GT : 56 डॉट बॉल बनी पंजाब की हार का काल, कप्तान धवन हुए निराश, दे डाला ये बड़ा बयान