CSK IPL 2023: जिन्हें 30.75 करोड़ दिया वे चोटिल होकर फरमा रहे आराम, धोनी ने 20-20 लाख के गेंदबाजों से मचा दी धूम

CSK IPL 2023: जिन्हें 30.75 करोड़ दिया वे चोटिल होकर फरमा रहे आराम, धोनी ने 20-20 लाख के गेंदबाजों से मचा दी धूम

CSK IPL 2023: आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) अंक तालिका में सबसे ऊपर चल रही है. उसने कोलकाता नाइट राइडर्स को 23 अप्रैल को 49 रन से शिकस्त दी और सात मैच में पांचवीं जीत हासिल की. यह चेन्नई की लगातार तीसरी विजय रही. केकेआर के घरेलू मैदान में चेन्नई ने पहले खेलते हुए 235 रन का स्कोर खड़ा किया. फिर उसके गेंदबाजों ने कोलकाता को आठ विकेट पर 186 रन के स्कोर पर रोक दिया. चेन्नई सुपर किंग्स ने गेंदबाजी कमजोर होने के बावजूद सात में से पांच मुकाबले जीतकर सबको हैरान कर दिया. टूर्नामेंट के शुरुआती मैचों में ही उसने बेन स्टोक्स, दीपक चाहर और सिसांडा मगाला के रूप में तीन अहम खिलाड़ियों को चोटों के चलते गंवा दिया. मगर महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) ने उत्कृष्ट कप्तानी करते हुए आकाश सिंह, दीपक चाहर और मथिसा पथिराना जैसे गेंदबाजों के दम पर चेन्नई को कामयाब टीम बना दिया.

 

चेन्नई ने आईपीएल 2023 से पहले बेन स्टोक्स पर 16.25 करोड़ रुपये की मोटी रकम खर्च की थी. वे चेन्नई के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं. मगर वे दो ही मैच खेल पाए और चोटिल हो गए. इसी तरह दीपक चाहर के लिए सीएसके ने आईपीएल 2022 से पहले 14 करोड़ रुपये दिए थे मगर यह गेंदबाज पिछले सीजन में जहां एक भी मैच नहीं खेल पाया था. वहीं इस सीजन में तीन मैच खेलने के बाद चोटिल हो गया. उन्हें मुंबई के खिलाफ चोट लगी थी और वे मैच की शुरुआत में ही बाहर चले गए थे. काइल जैमीसन की जगह शामिल किए गए सिसांडा मगाला भी दो मैच ही खेल पाए और कैच लेने की कोशिश में चोटिल हो गए. उन्हें 50 लाख रुपये में लिया गया था. इस तरह तीन बड़े खिलाड़ी जिन पर चेन्नई ने 30.75 करोड़ रुपये खर्च किए वे दो-तीन मैच खेलकर ही डगआउट में बैठ गए.

 

धोनी ने रिप्लेसमेंट पर दिया ध्यान


चेन्नई के लिए इन तीनों का बाहर होना जोर का झटका था. लग रहा था कि अब सीजन में आगे बढ़ पाना काफी मुश्किल हो जाएगा. मगर कप्तान धोनी ने चोटिल खिलाड़ियों को लेकर परेशान होने की बजाए उनके रिप्लेसमेंट पर ध्यान दिया. उन्होंने महेश चौधरी की जगह आए आकाश सिंह, तुषार देशपांडे और मथिशा पथिराना को लेकर चेन्नई की तेज गेंदबाजी को नया रंग दे दिया. ये तीनों 20-20 लाख रुपये के बेस प्राइस में यह सीजन खेल रहे हैं और तीनों ही चेन्नई के प्रमुख तेज गेंदबाज बन चुके हैं.

 

कैसा रहा सीएसके के गेंदबाजों का प्रदर्शन


आकाश ने चार मैच खेले हैं और पांच विकेट लिए हैं. उनकी इकॉनमी 8.64 की रही है तो तुषार ने सात मैच खेले हैं और 12 विकेट चटकाए हैं. उनकी इकॉनमी 10.97 की रही है मगर धोनी उन पर काफी भरोसा कर रहे हैं. पथिराना ने अभी तक तीन मैच खेले हैं और चार विकेट लिए हैं. उनकी इकॉनमी 7.58 की है. अब चेन्नई प्लेऑफ में पहुंचने से महज चार जीत दूर है. उम्मीद की जा रही है कि स्टोक्स, चाहर और मगाला तब तक फिट हो जाएंगे. ऐसे में चेन्नई प्लेऑफ राउंड तक काफी मजबूत हो जाएगी. 

 

ये भी पढ़ें

Sachin Tendulkar at 50: सचिन तेंदुलकर ने अपने 50वें जन्मदिन पर 4 शब्दों में किया ट्वीट, इंटरनेट पर लग गई आग
Sachin Tendulkar Unknown Facts: सगाई में अंगूठी नहीं कड़ा पहना, बचपन में कहलाते थे मैक, इस आयरिश बैंड के गाने हैं पसंद
मोहम्मद सिराज मैदान में साथी खिलाड़ी पर भड़के, अपनी गलती के बाद भी निकाला गुस्सा, मांगनी पड़ी माफी, देखिए वीडियो