IPL 2023: डेविड वॉर्नर के विकेट पर लगी गेंद फिर भी नहीं हुए आउट, गेंदबाजी कर रहे शमी के उड़े होश

IPL 2023: डेविड वॉर्नर के विकेट पर लगी गेंद फिर भी नहीं हुए आउट, गेंदबाजी कर रहे शमी के उड़े होश

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और गुजरात टाइटंस के बीच अरुण जेटली स्टेडियम में मुकाबला खेला जा रहा है. दिल्ली की टीम पहली बार अपने होम ग्राउंड पर मुकाबला खेल रही है. गुजरात की टीम को पिछले मुकाबले में चेन्नई के खिलाफ जीत मिली थी जबकि दिल्ली को लखनऊ के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. हार्दिक पंड्या ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया. लेकिन मैच की दूसरी गेंद पर ही शमी ने वॉर्नर को तकरीबन बोल्ड कर दिया. हालांकि वॉर्नर क्रीज से नहीं गए.

 

नहीं हुआ किसी को भी यकीन


दरअसल शमी ने अपने ओवर के साथ पारी की शुरुआत की. दूसरे छोर से डेविड वॉर्नर और पृथ्वी शॉ बल्लेबाजी के लिए आए. हालांकि दूसरी गेंद पर शमी ने वॉर्नर का विकेट तकरीबन ले लिया. शमी की गुड लेंथ गेंद सीधे जाकर विकेट पर लगी लेकिन बेल्स नहीं गिरे. इसे देख शमी तो चौंके ही वहीं मैदान पर मौजूद गुजरात के दूसरे खिलाड़ी भी अपनी आंखों पर भरोसा नहीं कर पाए.

 

 

 

साल 2019 के बाद दिल्ली की टीम पहली बार अरुण जेटली स्टेडियम पर मुकाबला खेल रही है. टॉस जीतने के बाद हार्दिक पंड्या ने कहा कि, हम पहले गेंदबाजी करेंगे. हमें नहीं पता विकेट कैसा प्रदर्शन करेगी. केन को खोने का दुख है.  एक टीम के रूप में हम मैनेज कर सकते हैं लेकिन उनके लिए बुरा लग रहा है. केन की जगह मिलर की टीम में एंट्री हुई है.  जबकि विजय की जगह साई सुदर्शन आए हैं. हम ज्यादा बात नहीं करना चाहते बस चीजें सिंपल रखना चाहते हैं. पिच अच्छी लग रही है. ओस मिल सकती है.

 

वहीं वॉर्नर ने कहा कि, ये एक अच्छी विकेट लग रही है. हमें अच्छा टोटल बनाना होगा. उम्मीद है कि अपने होम ग्राउंड पर हम जीत हासिल करेंगे. एनरिक और पोरेल की एंट्री हुई है जबकि रोवमैन बाहर हैं. लंबा टूर्नामेंट हैं तो एक दो फैसले मुश्किल भरे लेने पड़ते हैं.
 

ये भी पढ़ें:

Exclusive: ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स-गुजरात टाइटंस का मैच देखने स्टेडियम पहुंचे, सेहत के सवाल पर दिया ये जवाब

WPL 2024 सीजन में BCCI करने जा रही है बड़ा बदलाव, IPL की तरह अब इस नए फॉर्मेट में खेले जाएंगे सभी मुकाबले!