आईपीएल (IPL) के जारी 2023 सीजन का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 28 मई को खेला जाएगा. इस मैच के लिए जहां चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले ही फाइनल में एंट्री कर ली है. वहीं 26 मई को होने वाले क्वालिफायर-2 के मुकाबले में गुजरात टाइटंस और मुंबई इडियंस के बीच जो भी टीम बाजी मारेगी. वह खिताबी मैच में जगह बनाएगी. इसी बीच बीसीसीआई ने भी आईपीएल फाइनल को यादगार बनाने के लिए अपना प्लान बना लिया है और कौन-कौन से सिंगर फाइनल मैच में समा बांधेंगे. उनके कार्यक्राम की जानकारी भी दे डाली है.
किंग और नुक्लिया बांधेंगे समा
आईपीएल 2023 की क्लोजिंग सेरेमनी के लिए बीसीसीआई ने आईपीएल की आधिकारिक वेबसाईट पर ट्वीट करते हुए जानकारी दी है कि किंग और नुक्लिया अपने गानों से समा बांधते हुए नजर आएंगे. 43 साल के नुक्लिया का असली नाम उदयन सागर है. वह इलेक्ट्रोनिक म्यूजिक कम्पोजर हैं. किंग और नुक्लिया का शो आईपीएल फाइनल मैच की शुरुआत से पहले शाम को 6 बजे से होगा जो म्यूजिक से फैंस का दिल जीतते हुए नजर आएंगे. जबकि एक पारी के बाद मिड इनिंग में डिवाइन और जोनिथा गांधी परफॉर्म करते नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें :-