IPL 2023: हार के बाद बल्लेबाजों पर बरसे एमएस धोनी, गायकवाड़- हंगरगेकर पर दे दिया बड़ा बयान

IPL 2023: हार के बाद बल्लेबाजों पर बरसे एमएस धोनी, गायकवाड़- हंगरगेकर पर दे दिया बड़ा बयान

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के स्टार बैटर ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 92 रन की शानदार पारी खेली. इस दौरान वो अपने शतक से भी चूके और टीम ने मैच भी गंवा दिया. लेकिन टीम के कप्तान एमएस धोनी को उन्होंने जरूर प्रभावित किया. गायकवाड़ धांसू फॉर्म में नजर आए और उनके शॉट्स को देखकर ये नहीं लग रहा था कि ये खिलाड़ी भारतीय टीम में न होने के बावजूद इतने बेहतरीन कैसे खेल रहा है. ऋतु ने 50 गेंद पर 92 रन की पारी खेली लेकिन इसके बावजदू चेन्नई के गेंदबाजों ने मैच गंवा दिया.

 

धोनी ने गायकवाड़ की तारीफ की और कहा कि, इस बल्लेबाज को खेलते हुए देखना बेहद अच्छा लगता है. गायकवाड़ ने काफी क्लीन हिट लगाए और आईपीएल के पहले मुकाबले में ही 4 चौके और 9 छक्के ठोके. सिर्फ 23 गेंद पर ही इस बल्लेबाज ने अपना अर्धशतक पूरा किया और गुजरात टाइटंस के गेंदबाजों की खूब क्लास लगाई.

 

हालांकि चेन्नई की टीम बीच में थोड़ी धीमी पड़ गई क्योंकि मोहम्मद शमी ने 2 विकेट, राशिद खान ने 2 और अल्जारी जोसेफ ने 2 विकेट अपने नाम किए. अंत में धोनी ने 7 गेंद पर तूफानी 14 रन ठोके और नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बैठे फैंस का जमकर मनोरंजन किया. इसका नतीजा ये रहा कि, टीम ने 178 रन बनाए. हालांकि गुजरात की तरफ से शुभमन गिल ने 36 गेंद पर 63 रन ठोक टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया और अंत में बाकी का काम राशिद खान और राहुल तेवतिया ने किया.

 

धोनी ने की तारीफ


पोस्ट मैच के बाद धोनी ने कहा कि, ऋतुराज को खेलते हुए देखना काफी आनंद आता है. वो गेंद को काफी अच्छे से टाइम करते हैं. उन्होंने खुद को बेहतरीन ढंग से तैयार किया है. और दबाव में ये बल्लेबाज हमेशा की सही फैसला लेता है. युवा खिलाड़ी का आगे कदम बढ़ाना काफी जरूरी है.

 

बल्लेबाजों पर बरसे


धोनी ने कहा कि, हमें पता था कि ओस मिलेगी, ऐसे में हमें बल्लेबाजी में और काम करना था. हम 15-20 रन कम पीछे रह गए. हमें मिडिल ओवरों में अच्छी बल्लेबाजी करनी चाहिए थी.
मुझे लगा कि दो लेफ्ट आर्म गेंदबाज अच्छा ऑप्शन होंगे, इसलिए मैं उनके साथ गया. शिवम एक ऑप्शन थे.

 

हंगरगेकर को लेकर धोनी ने कहा कि,  मुझे लगता है राज (राजवर्धन हंगरगेकर) के पास पेस है और वह समय के साथ काफी बेहतर होते जाएंगे. 

 

ये भी पढ़ें:

GT vs CSK: चेले के सामने गुरु चित, गायकवाड़ के 92 रन गए बेकार, गुजरात ने चेन्नई को पहले मुकाबले में दी 5 विकेट से मात

IPL 2023: सिर्फ 7 मैच खेलने वाला खिलाड़ी बना IPL का पहला इम्पैक्ट प्लेयर, अंबाती रायडू को किया रिप्लेस