KKR vs RCB : कोलकाता से मिली हार का ठीकरा बैंगलोर के कोच बांगर ने बल्लेबाजों पर फोड़ा, कहा - बड़े शॉट्स...

KKR vs RCB : कोलकाता से मिली हार का ठीकरा बैंगलोर के कोच बांगर ने बल्लेबाजों पर फोड़ा, कहा - बड़े शॉट्स...

फाफ डूलेसी की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 6 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR vs RCB) के सामने 81 रनों की बुरी हार का सामना करना पड़ा. 205 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी की बल्लेबाजी फ्लॉप रही और पूरी टीम 123 रनों पर सिमट गई. जिसके बाद आरसीबी के हेड कोच संजय बांगर ने कहा कि बल्लेबाज अगर थोड़ा बड़े शॉट्स खेलने से बचते और संयम दिखाते तो कुछ भी हो सकता था.

 

बड़े शॉट्स से बचना होगा 


44 रन पर पहला विकेट गिरने के बाद आरसीबी के बल्लेबाज पवेलियन से आते-जाते नजर आए और बड़े लक्ष्य के आगे फाइट भी नहीं कर सके. मैच के बाद उनके कोच बांगर ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, "हमारे कुछ बल्लेबाज अगर बड़े शॉट्स खेलने से बचते तो मैच में बने रह सकते थे. हम इस मुद्दे पर बात करेंगे और आगे की योजना बनाएंगे. टी20 माना कि क्रिकेट का छोटा प्रारूप है लेकिन जल्दबाजी में हमें लय नहीं गंवानी चाहिए."

 

स्पिनरों को सामने खेलना होगा 


बांगर ने आगे कहा, "स्पिन गेंदबाजों ने हमारे कई बल्लेबाजों को छकाया. गेंद उनके बल्ले के बीच के हिस्से में लगने के बजाए कभी अंदरूनी किनारे तो कभी उसके पास से गुजरी. हमारे बल्लेबाजों ने दबाव भरे माहौल में शायद स्पिनरों को खेलने में बड़ी गलती कर डाली. आपको स्पिनरों को सामने और आगे की तरफ खेलना चाहिए. अगर आप उन्हें ‘स्क्वायर’ खेलते हैं तो फिर मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है."

 

स्पिनर्स ने चटकाए 9 विकेट


केकेआर की टीम ने जहां शार्दुल ठाकुर (68) और रिंकू सिंह (46) की पारी से 7 विकेट पर पहले खेलते हुए 204 रन बनाए. वहीं इसके बाद गेंदबाजी में सुनील नरेन (16 रन पर दो विकेट), वरुण चक्रवर्ती (15 रन पर चार विकेट) और डेब्यू करने वाले सुयश शर्मा (30 रन पर तीन विकेट) इन तीनों स्पिनरों की तिकड़ी ने मिलकर 9 विकेट चटकाए और आरसीबी को 81 रनों की हार के लिए मजबूर कर डाला. 

 

ये भी पढ़ें :- 

KKR के ड्रेसिंग रूम में इस चीज से घबराए रिंकू सिंह, फिर शाहरुख खान ने बढ़ाया हौसला और बना माहौल, देखें Video

IPL में हार्दिक पंड्या को क्यों मिली गुजरात की कप्तानी, कोच नेहरा ने कहा - उसके अंदर घमंड...