मोहम्मद शमी ने गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की तरफ से खेलते हुए चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ पहले मुकाबले में ही कमाल कर दिया. डेवोन कॉनवे का विकेट लेते ही वो उन गेंदबाजों की स्पेशल सूची में शामिल हो गए जिन्होंने आईपीएल इतिहास में कुल 100 विकेट अपने नाम कर लिए हैं. गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया. चेन्नई की पारी के तीसरे ओवर में ही मोहम्मद शमी गेंदबाजी के लिए आए और उन्होंने अपने ओवर में ओपनर कॉनवे को क्लीन बोल्ड कर गुजरात को पहली सफलता दिलाई.
शमी बने 19वें गेंदबाज
मोहम्मद शमी अब इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में 100 विकेट पूरे करने वाले 19वें गेंदबाज और 14वें भारतीय बन गए हैं. उनकी टीम गुजरात टाइटंस के कोच आशीष नेहरा भी इस सूची में शामिल हैं. नेहरा ने साल 2008 से 2017 तक 88 मैचों में कुल 106 विकेट लिए हैं.
हर सीजन के साथ कमाल कर रहे हैं शमी
शमी ने साल 2013 में आईपीएल डेब्यू किया था. शमी ने उस दौरान सिर्फ 3 मैच खेले थे और 1 ही विकेट लिया था. साल 2014 में उन्होंने 12 मैच खेले और सिर्फ 7 विकेट ही लिए. अगले दो साल भी उनके लिए खास नहीं रहे क्योंकि उन्हें 8 मैचों में सिर्फ 5 विकेट मिले. हालांकि इस गेंदबाज ने असली कमाल साल 2018 में किया. इसके बाद शमी ने साल 2019 में 19, 2020 में 20, 2021 में 19 और 2022 में कुल 20 विकेट लिए. गुजरात को पहले सीजन में चैंपियन बनाने में शमी का अहम रोल था.
ये भी पढ़ें:
IPL 2023 Opening Ceremony: अरिजीत की आवाज से हुआ आईपीएल का सुरीला आगाज, तमन्ना-रश्मिका ने लगाया एंटरटेनमेंट का तड़का
चैंपियन बनने की रेस से क्या दिल्ली कैपिटल्स पहले ही हो चुकी है बाहर? रिकी पोंटिंग ने इस विरोधी टीम को बता दिया विजेता