कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए इस सीजन के इम्पैक्ट प्लेयर साबित हो रहे वेंकटेश अय्यर ने शिखर धवन को पीछे छोड़ आईपीएल 2023 के ऑरेंज कैप पर कब्जा कर लिया है. अय्यर ने ये मुकाम मुंबई के खिलाफ शतक लगाकर हासिल किया. अय्यर को शुरुआत में ही घुटने में चोट लग गई थी. लेकिन इसके बावजूद वो क्रीज पर डटे रहे और 15 साल बाद कोलकाता की तरफ से शतक ठोकने वाले दूसरे बल्लेबाज बने. 15 साल पहले ब्रेंडन मैकुलम ने शतक बनाया था.
धवन फिलहाल 233 रन के साथ दूसरे पायदान पर हैं जबकि गुजरात टाइटंस के शुभमन गिल 228 रन के साथ के तीसरे. इसके अलावा दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर चौथे और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के विराट कोहली 214 रन के साथ पांचवें पायदान पर हैं.
आईपीएल 2023 सीजन में अभी तक सबसे अधिक रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज :-
वेंकटेश अय्यर- 5 मैच, 234 रन (ऑरेंज कैप)
शिखर धवन- 4 मैच, 233 रन
शुभमन गिल- 5 मैच, 228 रन
डेविड वॉर्नर- 5 मैच, 228 रन
विराट कोहली - 4 मैच, 214 रन
आईपीएल 2023 सीजन में अभी तक सबसे अधिक विकेट चटकाने वाले टॉप-5 गेंदबाज :-
युजवेंद्र चहल- 5 मैच, 11 विकेट (पर्पल कैप)
मार्क वुड- 4 मैच, 11 विकेट
राशिद खान- 5 मैच, 11 विकेट
मोहम्मद शमी- 5 मैच, 10 विकेट
रवि बिश्नोई - 5 मैच, 8 विकेट
ये भी पढ़ें:
IPL 2023 Points table: गुजरात को मात देकर राजस्थान पहुंचा टॉप पर, पंजाब- कोलकाता से नीचे RCB
GT vs RR: हेटमायर की मार-कुटाई ने गुजरात से छीना मैच, राजस्थान ने डिफेंडिंग चैंपियन को आखिरी ओवर तक चले ड्रामे में दी मात