IPL 2023, Points Table : पंजाब पर जीत से किस स्थान पर गुजरात ने जमाया कब्ज़ा, जानें अंकतालिका का हाल

IPL 2023, Points Table : पंजाब पर जीत से किस स्थान पर गुजरात ने जमाया कब्ज़ा, जानें अंकतालिका का हाल

आईपीएल (IPL 2023) के जारी 16वें सीजन में केकेआर से मिलने वाली हार के बाद पिछली बार की चैंपियन टीम गुजरात ने फिर से जीत की लय को वापस हासिल कर लिया है. गुजरात ने अपने चौथे मैच में तीसरी जीत पंजाब किंग्स के खिलाफ दर्ज की जबकि शिखर धवन की कप्तानी वाली पंजाब को चौथे मैच में दूसरी हार का सामना करना पड़ा. गुरजात की जीत और पंजाब की हार से आईपीएल 2023 की अंक तालिका में भी अब फेरबदल हो गया है.

गुजरात को हुआ एक स्थान का फायदा 


गुजरात की बात करें तो केकेआर से मिलने वाली हार के बाद उनकी टीम अंकतालिका में चौथे स्थान पर चल रही थी. जिसके बाद अब गुजरात की टीम को एक स्थान का फायदा हुआ है और वह तीसरे स्थान पर आ गई है. गुजरात के नाम चार मैचों में तीन जीत से छह अंक हो गए हैं और उसका नेट रन रेट 0.341 का हो गया है. वहीं पंजाब किंग्स को ना तो नुकसान हुआ ना ही फायदा. गुजरात के खिलाफ मैच से पहले पंजाब की टीम 6वें पायदान पर थी और हार के बाद अभी भी 4 मैचों मैचों में दो जीत से चार अंक लेकर -0.226 के खराब नेट रन रेट से वह 6वें पायदान पर ही काबिज है. 

आईपीएल 2023 की पॉइंट्स टेबल (IPL 2023 Points Table) :

 

ये भी पढ़ें :- 

PBKS vs GT : 2 गेंद 4 रन का रोमांच, उस समय तेवतिया का दिमाग कैसे कर रहा था काम, अब बताया फिनिशर वाला 'प्लान'

56 Dot Ball, PBKS vs GT : 56 डॉट बॉल बनी पंजाब की हार का काल, कप्तान धवन हुए निराश, दे डाला ये बड़ा बयान