रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के उभरते हुए बल्लेबाज रजत पाटीदार (Rajat Patidar IPL 2023) आईपीएल 2023 से बाहर हो गए हैं. वे एड़ी की चोट से जूझ रहे थे. रजत पाटीदार इस चोट के चलते आईपीएल 2023 के लिए आरसीबी से जुड़ ही नहीं पाए थे. वे बेंगलुरु में नेशनल क्रिकेट एकेडमी में उपचार करा रहे थे. आरसीबी ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है. 29 साल के पाटीदार आरसीबी के दूसरे खिलाड़ी हैं जो आईपीएल 2023 से बाहर हुए हैं. उनसे पहले विल जैक्स बाहर हो गए थे. उनके लिए फ्रेंचाइज ने 3.20 करोड़ रुपये खर्च किए थे. उनकी जगह न्यूजीलैंड के माइकल ब्रेसवेल को लिया गया था. अभी आरसीबी ने पाटीदार के रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं किया है. फ्रेंचाइज ने उनके जल्द ठीक होने की कामना की है.
टूर्नामेंट शुरू होने से पहले पाटीदार को तीन हफ्ते तक आराम की सलाह दी गई थी. इसके बाद एमआरआई स्कैन के आधार पर उनके आईपीएल 2023 में खेलने की संभावना थी. पिछले सत्र में आरसीबी के लिये शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियेां में शामिल रहे पाटीदार को टीम कैंप में जुड़ने से पहले चोट लग गयी थी और उन्हें टीम में शामिल होने के लिये एनसीए से हरी झंडी की जरूरत थी. इस सीजन में आरसीबी पर लगातार चोटों का साया मंडरा रहा है. ग्लेन मैक्सवेल पैर की चोट से उबर कर खेल रहे हैं. हालांकि 100 फीसदी फिट नहीं है. वहीं मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच के दौरान बाएं हाथ के पेसर रीस टॉप्ली कंधा चोटिल करा बैठे थे.
कौन हैं रजत पाटीदार
पाटीदार को पिछले साल नीलामी में नहीं चुना गया था लेकिन वह सीजन के बीच में विकेटकीपर लवनीत सिसोदिया के चोटिल होने के कारण उनकी जगह टीम में आए थे. इसके बाद पाटीदार ने एलिमिनेटर में शतक लगाया था जो आईपीएल इतिहास में किसी भारतीय खिलाड़ी लगाया गया सबसे तेज शतक था. वह आरसीबी के लिए डुप्लेसी और विराट कोहली के बाद तीसरे सर्वाधिक रन जुटाने वाले खिलाड़ी भी रहे थे. उन्होंने आठ मैच में 55.50 की औसत और 152.75 की स्ट्राइक रेट से 333 रन बनाए थे. इस दौरान शतक के अलावा दो फिफ्टी भी उन्होंने लगाई थी. वे आईपीएल 2021 के दौरान भी आरसीबी का हिस्सा रहे थे. तब उन्हें चार मैच खेलने का मौका मिला था जिनमें वे 71 रन बना पाए थे. वे मध्य प्रदेश से आते हैं और दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं.
ये भी पढ़ें
IPL 2023 : चेन्नई की जीत के बाद धोनी ने 15000 किलोमीटर दूर बैठी इस खिलाड़ी की मां को किया याद, देखें Video
IPL 2023:KKR में शाकिब अल हसन को कौन कर सकता है रिप्लेस, ये तीन नाम आए सामने
IPL 2023: दबाव में इस गेंदबाज पर आंख बंद कर भरोसा करते हैं धोनी, CSK की जीत के बाद डिविलियर्स का खुलासा