IPL 2023: साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी देरी से आएंगे खेलने, मुंबई-दिल्ली समेत इन 6 टीमों पर पड़ेगा असर

IPL 2023: साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी देरी से आएंगे खेलने, मुंबई-दिल्ली समेत इन 6 टीमों पर पड़ेगा असर

आईपीएल 2023 (IPL 2023) के लिए साउथ अफ्रीका के ज्यादातर खिलाड़ी देरी से खेलने आएंगे. इनमें कगिसो रबाडा, एनरिख नॉर्कियां, डेविड मिलर और एडन मार्करम जैसे बड़े नाम शामिल हैं. साउथ अफ्रीका के ये क्रिकेटर टूर्नामेंट शुरू होने के चार दिन बाद यानी 3 अप्रैल से ही आईपीएल का हिस्सा बन पाएंगे. आईपीएल का आगाज 31 मार्च से होना है. ईएसपीएनक्रिकइंफो ने खबर दी है कि साउथ अफ्रीका को नेदरलैंड्स से दो मैच की वनडे सीरीज खेलनी है. इस वजह से यह देरी होनी है.  क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने इस बारे में बीसीसीआई को भी खबर दे दी है.

साउथ अफ्रीकी क्रिकेट टीम अभी तक 2023 वर्ल्ड कप के लिए सीधे क्वालिफाई नहीं कर पाई है. अगर वह नेदरलैंड्स को पीट देता है तो उसे सीधे एंट्री मिल जाएगी. इस वजह से क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने अपने खिलाड़ियों को रोकने का फैसला किया है. इसके चलते आईपीएल की 10 में से छह टीमों पर असर पड़ेगा और उनके साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी देरी से आएंगे. इनमें सनराइजर्स हैदराबाद के एडन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, मार्को यानसन, दिल्ली कैपिटल्स के नॉर्किया, लुंगी एनगिडी, मुंबई इंडियंस के ट्रिस्टन स्टब्स, डेवाल्ड ब्रेविस, पिछली बार की विजेता टीम गुजरात टाइटंस के डेविड मिलर, लखनऊ सुपर जायंट्स के क्विंटन डिकॉक, पंजाब किंग्स के कगिसो रबाडा जैसे नाम शामिल हैं.

कब होनी है साउथ अफ्रीका की सीरीज

 

पिछले आईपीएल के वक्त भी साउथ अफ्रीका का शेड्यूल टकराया था. तब क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने खिलाड़ियों से कहा था कि उन्हें खुद फैसला करना है कि आईपीएल खेलने जाना है या फिर बांग्लादेश से टेस्ट सीरीज पूरी करनी है. तब खिलाड़ियों ने तय समय पर आईपीएल से जुड़ने का फैसला किया था और बांग्लादेश सीरीज छोड़ दी थी.

 

ये भी पढ़ें

पड़ोसी ने दिलाई क्रिकेट में एंट्री, लड़कों की टीम में खेलना सीखा, अब ठोक डाली WPL 2023 की सबसे तेज फिफ्टी

PSL 2023: जेसन रॉय ने होली पर मनाई दिवाली, 63 गेंद में ठोके 145 रन, सर्वाधिक बाउंड्री, सर्वोच्च रन और सबसे बड़े चेस के रिकॉर्ड की उड़ी धज्जियां