पड़ोसी ने दिलाई क्रिकेट में एंट्री, लड़कों की टीम में खेलना सीखा, अब ठोक डाली WPL 2023 की सबसे तेज फिफ्टी

पड़ोसी ने दिलाई क्रिकेट में एंट्री, लड़कों की टीम में खेलना सीखा, अब ठोक डाली WPL 2023 की सबसे तेज फिफ्टी

वीमेंस प्रीमियर लीग 2023 में 8 मार्च को विश्व महिला दिवस पर गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) ने टूर्नामेंट की अपनी पहली जीत दर्ज की. उसने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 11 रन से हराया. गुजरात जायंट्स की जीत की नायक ओपनर सॉफिया डंकली (Sophia Dunkley) रही. उन्होंने 28 गेंद में 11 चौकों और तीन छक्कों से 65 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. इस दौरान 50 रन का आंकड़ा तो सॉफिया ने महज 18 गेंद में ही पार कर लिया था. इसके साथ ही उन्होंने डब्ल्यूपीएल 2023 का सबसे तेज पचासा बनाने का रिकॉर्ड बनाया.

 

सॉफिया डंकली के 65 रन के अलावा हरलीन देओल ने 67 रन की पारी खेली. इससे गुजरात ने 201 रन का स्कोर खड़ा किया. फिर एश्ले गार्डनर के तीन विकेटों के दम पर गुजरात ने स्मृति मांधना की कप्तानी वाली आरसीबी को 190 रन पर ही रोक दिया. आरसीबी को लगातार तीसरी हार झेलनी पड़ी. अभी तक डब्ल्यूपीएल में उसे एक भी जीत नहीं मिली है.

 

कौन है सॉफिया डंकली

 

सॉफिया इंग्लैंड से आती हैं. वह दाएं हाथ की बल्लेबाज हैं और लेग स्पिन बॉलिंग कर लेती है. उन्हें डब्ल्यूपीएल ऑक्शन में गुजरात की टीम ने 60 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा था. उनकी बेस प्राइस 30 लाख रुपये थी. सॉफिया का क्रिकेट से परिचय उनके पड़ोसी के चलते हुआ. बचपन में दोनों साथ-साथ खेला करते थे. इसी दौरान क्रिकेट के बारे में सॉफिया ने जाना. फिर उन्होंने पड़ोसी लड़के के साथ ही उन्होंने लड़कों की टीम में जगह बनाई. इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा.

 

टी20 वर्ल्ड कप से इंटरनेशनल डेब्यू

 

सॉफिया ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 2018 में ही कदम रख दिया था. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ पहली बार टी20 इंटरनेशनल खेला था. यह मुकाबला महिला टी20 वर्ल्ड कप का था. उनका वनडे और टेस्ट डेब्यू जून 2021 में भारत के खिलाफ हुआ. वह इंग्लैंड की तरफ से टेस्ट क्रिकेट खेलने वाली पहली महिला क्रिकेटर हैं. सॉफिया ने अभी तक तीन टेस्ट में 50.66 की औसत से 152, 28 वनडे में 31.08 की औसत से 746 और 44 टी20 इंटरनेशनल में 24.14 की औसत से 652 रन बनाए हैं. इस फॉर्मेट में उनकी स्ट्राइक रेट 117.68 की है. 

 

ये भी पढ़ें

WPL 2023: पाकिस्तान जाकर फिफ्टी ठोकते ही इस खिलाड़ी को मिली अदाणी की टीम में एंट्री, वर्ल्ड कप में भी मचाया था धमाल

IND vs AUS : अहमदाबाद में कैसा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड, चौथे टेस्ट मैच से पहले जानें आंकड़े

INDvsAUS: रवि शास्त्री के अति आत्म विश्वास वाली टिप्पणी पर रोहित का करारा जवाब, बोले- बकवास