18 गेंद में फिफ्टी ठोककर रचा इतिहास, कौन है ये धाकड़ छोरी?
Sports Tak Staff
March 09, 2023 वीमेंस प्रीमियर लीग 2023 में गुजरात जायंट्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराकर अपनी पहली जीत हासिल की.
गुजरात की जीत की नायक सॉफिया डंकली रही. उन्होंने 28 गेंद 65 रन की तूफानी खेली. इसमें 11 चौके व 3 छक्के शामिल रहे.
सॉफिया डंकली में महज 18 गेंद में आरसीबी के खिलाफ फिफ्टी लगा दी थी. यह डब्ल्यूपीएल का सबसे तेज पचासा है.
24 साल की सॉफिया डंकली इंग्लैंड से आती हैं. वह तूफानी बैटिंग के लिए जानी जाती हैं.
सॉफिया इंग्लैंड की पहले ब्लैक महिला हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट खेला है. उन्होंने यह कमाल जून 2021 में भारत के खिलाफ मैच से किया.
सॉफिया का क्रिकेट से तआरुफ उनके एक पड़ोसी लड़के ने कराया. उनके साथ ही वह बचपन में खेलती थी.
सॉफिया ने फिर पड़ोसी लड़के के साथ ही लड़कों की क्रिकेट टीम में एंट्री ली और आगे करियर बनाया.
सॉफिया ने अभी तक टी20 इंटरनेशनल में 39 मैच में 2 फिफ्टी से 574 रन बनाए. उन्हें डब्ल्यूपीएल में 60 लाख में लिया गया.
Next Story window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-235112946-5');