Mumbai Indians Injury: मुंबई पर रनों के बाद इंजरी की मार, रोहित, ग्रीन को अंगुली तो किशन को आंख पर लगी चोट, इशान मैच से बाहर

Mumbai Indians Injury: मुंबई पर रनों के बाद इंजरी की मार, रोहित, ग्रीन को अंगुली तो किशन को आंख पर लगी चोट, इशान मैच से बाहर

गुजरात टाइटंस के खिलाफ आईपीएल 2023 के दूसरे क्वालिफायर मुकाबले में मुंबई इंडियंस को खिलाड़ियों की चोटों का सामना करना पड़ा. विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन को आंख में कोहनी लगने के चलते मैदान छोड़ना पड़ा. कप्तान रोहित शर्मा को हार्दिक पंड्या का कैच लेने की कोशिश में अंगुली पर चोट लगी. कैमरन ग्रीन दो बार चोटिल हुए. पहले बॉलिंग के दौरान शुभमन गिल का शॉट उनकी अंगुली पर लगा. फिर बैटिंग के दौरान हार्दिक पंड्या की गेंद हाथ पर कोहनी के पास लगी. इसने उन्हें रिटायर्ड हर्ट किया. इस तरह मुंबई के तीन अहम खिलाड़ी करो या मरो के मुकाबले में घायल हो गए.

 

किशन को कैसे लगी चोट

 

आंख पर चोट लगने की वजह से किशन ओपनिंग के लिए नहीं आए. वे गुजरात की बैटिंग के दौरान 16वें और 17वें ओवर के बीच में घायल हुए. जॉर्डन का ओवर पूरा होने के बाद वे दूसरे छोर पर जा रहे थे. जब वे जॉर्डन के पास से गुजर रहे थे तब बॉलर की कोहनी उनकी बायीं आंख के पास लगी. इसके फौरन बाद किशन बाहर चले गए. उन्हें देखने में समस्या हो रही थी. उनके जाने के बाद विष्णु विनोद ने बाकी के बचे चार ओवर में कीपिंग के दस्ताने पहने. बाद में किशन ओपनिंग में रोहित शर्मा के साथ भी नहीं आए. उनकी जगह नेहाल वढ़ेरा ने ओपन की. किशन बाद में कन्कशन के चलते मैच से बाहर हो गए. उन्हें विनोद ने ही रिप्लेस किया.

 

रोहित की अंगुली पर लगी गेंद

 

रोहित की बात करें तो उनकी अंगुली 17वें ओवर की आखिरी गेंद पर चोटिल हुई. आकाश मधवाल ने यह ओवर फेंका. उनकी आखिरी गेंद नो बॉल रही. ऐसे में फ्री हिट फेंकनी पड़ी. इस पर हार्दिक ने कवर्स में खड़े रोहित की तरफ शॉट लगाया. गेंद मुंबई इंडियंस के कप्तान के पास गई जिन्होंने कैच लेने की कोशिश की मगर गेंद उनकी अंगुली पर लगी. इस इंजरी के बाद वे मैदान से बाहर चले गए. आखिरी तीन ओवर्स में सूर्यकुमार यादव ने कप्तानी संभाली.

 

ग्रीन को हार्दिक-गिल ने किया घायल

 

कैमरन ग्रीन को 11वें ओवर में चोट लगी. गिल ने उनकी गेंद पर सामने की तरफ करारा प्रहार किया. इस पर ग्रीन ने खुद को बचाने और गेंद को पकड़ने की कोशिश की. गेंद उनके दाएं हाथ की सबसे छोटी अंगुली पर लगी. ग्रीन को काफी दर्द हुआ मगर वे फील्डिंग करते रहे. उन्होंने बाद में एक ओवर और फेंका. मगर आखिरी ओवर्स के दौरान वे मैदान से बाहर चले गए. जब वे बैटिंग के लिए आए तब दूसरे ओवर में हार्दिक की गेंद उनके बाएं हाथ की बाजू पर लगी. यह गेंद 146 की रफ्तार से आई. फिजियो की जांच-पड़ताल के बाद वे मैदान से बाहर चले गए. वे बाद में तिलक वर्मा के आउट होने पर गर्मपट्टी बांधकर खेलने के लिए उतरे.
 

ये भी पढ़ें

4 मिनट तक मैच रोकने पर ICC के पूर्व अंपायर ने एमएस धोनी को लताड़ा, बोले- कुछ लोग मैच जीतने के लिए हदें पार कर गए
Shubman Gill Century: शुभमन गिल ने 4 मैच में ठोका तीसरा आईपीएल शतक, मुंबई इंडियंस को भारी पड़ा 30 रन पर जीवनदान देना
IPL 2023 Most Runs: शुभमन गिल बने IPL 2023 के सबसे बड़े रन-बांकुरे, ऑरेंज कैप पर कब्जा तय, 16 सीजन में उनके जैसा कोई नहीं