Jaydev Unadkat Injury: लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के लिए आईपीएल 2023 में मुसीबतें बढ़ गई हैं. उसके कप्तान केएल राहुल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मुकाबले के दौरान फील्डिंग में चोट लगी. इससे उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा. उनके अलावा टीम के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट भी चोटिल हैं. उनके कंधे और कोहनी में चोट आई है. 30 अप्रैल को प्रैक्टिस के दौरान बॉलिंग के वक्त वे प्रैक्टिस पिच पर गिर गए थे. उनका पैर नेट्स की रस्सी में फंसा था जिसके चलते वे गिर गए. इसके बाद उन्हें नेट्स छोड़कर जाना पड़ा. वे कंधे पर बर्फ से सिकाई करते देखे गए. साथ ही उन्होंने कोहनी को जर्सी से ढक रखा था. उन्हें बाद में स्कैन के लिए ले जाया गया.
राहुल और उनादकट वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए भारतीय टीम का हिस्सा भी है. ऐसे में उनकी चोट कितनी गंभीर है इस पर टीम इंडिया के मैनेजमेंट की नज़रें भी रहेगी. भारत को डब्ल्यूटीसी फाइनल 7 जून से ऑस्ट्रेलिया से इंग्लैंड में खेलना है. वैसे तो इन दोनों ही प्लेयर्स का प्लेइंग इलेवन में खेलना मुश्किल है. मगर दोनों की चोट अगर गंभीर रही तो फिर बीसीसीआई को रिप्लेसमेंट की तरफ जाना पड़ेगा. टीम इंडिया पहले ही ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह और श्रेयस अय्यर जैसे प्लेयर्स को अलग-अलग चोटों की वजह से गंवा चुकी है.
उनादकट का चोटिल होना काफी बदकिस्मतीभरा रहा. वे जिस नेट्स में बॉलिंग कर रहे थे उसमें रस्सी टेंट के बाहर होने के बजाए अंदर थी. ऐसे में जब वे राउंड दी विकेट बॉलिंग कर रहे थे तब क्रीज के बाहरी हिस्से से बॉल फेंक रहे थे. गेंद फेंकने के बाद उनका पैर टेंट की रस्सी में फंसा और वे औंधे मुंह गिर गए.
दिग्गजों ने उठाए सवाल
उनके चोटिल होने के तरीके ने अनिल कुम्बले, ब्रेट ली और स्कॉट स्टायरिस जैसे दिग्गजों को हतप्रभ कर दिया. तीनों इस बात से हैरान थे कि रस्सी नेट्स के अंदर कैसे बंधी हो सकती है. कुंबले ने इस दौरान जियो सिनेमा पर कहा कि जब वह पंजाब के कोच थे तब रवि बिश्वोई के बॉलिंग रन अप के चलते पूरा ध्यान रखते थे कि रस्सी बाहर की तरफ रहे. ब्रेट ली ने कहा, रस्सी को इस तरह से रखना मूर्खता है. ग्राउंड्समैन को इसके लिए जवाब देना होगा.
ये भी पढ़ें
रोहित शर्मा के बोल्ड होने के विवाद पर सामने आया पुख्ता सबूत, आईपीएल ने वीडियो पोस्ट कर दिया जवाब
एशिया कप रद्द होने पर नहीं हुआ कोई फैसला, टूर्नामेंट पाकिस्तान से बाहर कराने पर भारत को मिला श्रीलंका का साथ
केदार जाधव की आईपीएल 2023 में एंट्री, आरसीबी ने किया शामिल, इस इंग्लिश ऑलराउंडर की लेंगे जगह