आईपीएल (IPL) के 16वें सीजन में राजस्थान रॉयल्स ने जीत की लय को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ दमदार अंदाज में हासिल किया. हालांकि राजस्थान की एक तरफा जीत में उनकी टीम के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर के लिए दिन सही नहीं रहा. बटलर जहां बल्लेबाजी करते समय शून्य पर दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गए थे. वहीं उसके बाद अब बटलर पर जुर्माना भी लगा है.
बटलर पर लगा जुर्माना
दरअसल, राजस्थान की जीत के बाद आईपीएल की आधिकारिक वेबसाइट पर अपडेट आई कि उनके सलामी बल्लेबाज जोस बटलर पर मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है. बटलर ने आईपीएल कोड ऑफ़ कंडक्ट के आर्टिकल 2.2 के तहत लेवल 1 के अपराध को स्वीकार किया. जिसके तहत उन पर ये जुर्माना लगा है.
क्यों मिली सजा ?
बटलर पर ये जुर्माना क्यों लगाया गया है. इसके पीछे की वजह यह है कि उन्होंने मैच के दौरान किसी उपकरण, कपड़े या फिर मैदान में पड़े उपकरण का दुरुपयोग किया होगा. क्योंकि यही सभी चीजें आईपीएल के कोड ऑफ़ कंडक्ट के तहत 2.2 आर्टिकल में आती है. जिसके चलते उन पर जुर्माना लगाया गया है. इस तरह का जुर्माना बटलर से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स के आवेश खान सहित तमाम खिलाड़ी भर चुके हैं. आवेश ने आरसीबी पर जीत के बाद हेलमेट जमीन पर फेंक दिया था. तब उन्हें लेवल 1 का दोषी पाया गया था.
ये भी पढ़ें :-
Najam Sethi Exclusive: 'नहीं आएगा भारत Pakistan तो हम भी नहीं आएंगे World Cup'
जोफ्रा आर्चर को मुंबई इंडियंस से मिलेगा करोड़ों रुपये का सालाना कॉन्ट्रेक्ट! इंग्लैंड के लिए खेलने को भी लेनी पड़ेगी परमिशन