Kamlesh Nagarkoti, Injured : दिल्ली कैपिटल्स के लिए बुरी खबर, 1.10 करोड़ वाला जांबाज गेंदबाज हो गया बाहर

Kamlesh Nagarkoti, Injured : दिल्ली कैपिटल्स के लिए बुरी खबर, 1.10 करोड़ वाला जांबाज गेंदबाज हो गया बाहर

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) का जारी सीजन दिल्ली कैपिटल्स के लिए कुछ खास नहीं जा रहा है. उनकी टीम को जहां पांच मैचों में सभी में हार झेलनी पड़ी. वहीं उनकी टीम के करीब 16 बल्ले सहित किट बैग से तमाम सामान भी चोरी हो गए थे. इसके बाद अब दिल्ली कैपिटल्स के युवा धाकड़ तेज गेंदबाज कमलेश नागरकोटी माना जा रहा है कि आईपीएल के जारी 2023 सीजन से बाहर हो गए हैं.

 

दो खिलाड़ियों को ट्रायल्स के लिए बुलाया 


पीटीआई की खबर के अनुसार दिल्ली कैपिटल्स के जांबाज तेज गेंदबाज नागरकोटी को बैक इंजरी हुई है. जिसके चलते उनका प्लेइंग इलेवन में खेलना मुश्किल माना जा रहा है और वह आईपीएल के जारी सीजन से बाहर रहने वाले हैं. दिल्ली ने कमलेश की जगह अतिरिक्त बल्लेबाज को टीम से जोड़ने का फैसला किया है. इसके लिए अभिमन्यु ईश्वरन और प्रियम गर्ग को दिल्ली कैपिटल्स ने ट्रायल्स के लिए बुलाया है.

 

साल 2018 अंडर-19 वर्ल्ड कप चैंपियन टीम का हिस्सा थे कमलेश 


पृथ्वी शॉ की कप्तानी में साल 2018 अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम इंडिया का हिस्सा रहने वाले कमलेश नागरकोटी पिछले कुछ सालों से चोट से काफी परेशान रहे हैं. वह पहली बार साल 2018 में ही आईपीएल का हिस्सा बने थे. मगर पिछले पांच सालों में वह सिर्फ 12 मैच ही खेल सके हैं. इसमें 11 पारियों में उनके नाम सिर्फ 5 विकेट शामिल हैं. 40 लाख के बेस प्राइस वाले कमलेश को दिल्ली की टीम ने आईपीएल 2022 ऑक्शन में 1.10 करोड़ की रकम देकर अपनी टीम में शामिल किया था.

 

दिल्ली के लिए आगे की राह काफी मुश्किल 


दिल्ली की बात करें तो आईपीएल 2023 सीजन से जहां उनके कप्तान ऋषभ पंत पहले ही बाहर हो गए थे. वहीं नए कप्तान डेविड वॉर्नर पिछले पांच मैचों में अभी तक टीम को एक भी जीत नहीं दिला सके हैं. जिसके चलते अब दिल्ली के लिए आईपीएल 2023 सीजन समाप्त माना जा रहा है. क्योंकि यहां से उनका टॉप-4 में जगह बनाना काफी मुश्किल नजर आ रहा है. अब दिल्ली को अपनी साख बचानी है तो आगामी मैचों में जीत दर्ज करनी होगी. 

 

ये भी पढ़ें :- 

RR vs LSG : 48 रन पर गिरे 5 विकेट तो लखनऊ से हारी राजस्थान, निराश कप्तान संजू सैमसन ने कहा - 9 से 10 ओवर के बाद....

IPL 2023: राजस्थान के खिलाफ राहुल की धीमी बल्लेबाजी देख भड़के फैंस, कहा- 'विरोधी टीम भी चाहती है कि केएल क्रीज पर ही रहें'