महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) आईपीएल 2023 में जिस भी शहर में खेलने के लिए जा रहे हैं वहां पर उन्हें अपार समर्थन मिल रहा है. समर्थक अपनी-अपनी टीमों को सपोर्ट करने के बजाए माही का साथ दे रहे हैं और चेन्नई सुपर किंग्स की जर्सी पहनकर आ रहे हैं. 23 अप्रैल को चेन्नई और कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुकाबले में यही देखने को मिला. ईडन गार्डन्स का पूरा मैदान यलो जर्सी के रंग में डूबा हुआ था. जब धोनी मैच के बाद प्रजेंटेशन सेरेमनी में आए तब भी मैदान धोनी-धोनी के नारों से गूंज उठा. सीएसके के कप्तान ने भी इस बात को नोट किया और कहा कि शायद ये लोग उन्हें फेयरवेल देने की कोशिश कर रहे हैं.
धोनी ने पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में कहा, 'मैं सपोर्ट के लिए शुक्रिया कहता हूं. वे काफी बड़ी संख्या में आए हैं. अगली बार ये सभी लोग केकेआर की जर्सी पहनकर आएंगे. वे मुझे फेयरवेल देने की कोशिश कर रहे हैं तो दर्शकों का शुक्रिया.' मैच शुरू होने से पहले भी धोनी से कोलकाता में मिल रहे सपोर्ट के बारे में पूछा गया था तो उन्होंने कहा था कि उन्होंने कोलकाता में काफी क्रिकेट खेला है. खड़गपुर में टिकट कलेक्टर के तौर पर काम किया है. वह जगह कोलकाता से दो घंटे की दूरी पर है. वहां पर काफी क्रिकेट और फुटबॉल खेला है. इसलिए यहां से प्यार मिल रहा है.
संन्यास का दे चुके हैं संकेत
धोनी का यह आखिरी आईपीएल सीजन माना जा रहा है. इस वजह से भी सीएसके के मुकाबलों में ज्यादातर दर्शक धोनी की टीम को ही सपोर्ट कर रहे हैं. उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच के बाद कहा था कि चाहे जो कुछ कहा गया हो यह उनके करियर का आखिरी दौर है. अब वे बूढ़े हो गए हैं और इस तथ्य से बच नहीं सकते हैं.
ये भी पढ़ें
Exclusive: पंजाब किंग्स के मालिक ने BCCI पर डाला वर्कलोड मैनेजमेंट का बोझ, कहा- हम तो 14 मैच खेलते हैं और आप...
Kamlesh Nagarkoti injury: दिल्ली कैपिटल्स से वर्ल्ड चैंपियन पेसर बाहर तो टीम इंडिया के पूर्व कप्तान को मिली जगह
RCB vs RR: मैक्सवेल-डुप्लेसी की आतिशबाजी के आगे हारा राजस्थान, आखिरी ओवर तक चली लड़ाई में बैंगलोर की रॉयल जीत