इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के जारी 2023 सीजन की शुरुआत मुंबई इंडियंस के लिए सही नहीं रही थी. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई की टीम को शुरुआती दोनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद जैसे ही सूर्यकुमार यादव की फॉर्म लौटी. मुंबई लोकल ने जीत की रफ़्तार तेजी से पकड़ी और अब प्लेऑफ की दहलीज तक आ पहुंची है. मुंबई ने गुजरात के खिलाफ 218 रन बनाने के बाद 27 रन से जीत हासिल की और प्लेऑफ की तरफ मजबूत कदम बढ़ा दिया है. अब सभी फैंस के मन में सवाल उठ रहा होगा कि मुंबई को आईपीएल 2023 के प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए क्या करना होगा. जिससे जुड़े समीकरण सामने आ गए हैं.
क्या है समीकरण ?
मुंबई इंडियंस की बात करें तो शुरुआती दो मैच हारने के बाद रोहित शर्मा की टीम ने अगले 9 मैचों में 6 मैचों में जीत दर्ज की है. यानि अभी तक मुंबई की टीम 12 मैचों में सात जीत दर्ज कर चुकी है. जिससे मुंबई के 14 अंक हो गए हैं. मुंबई को अब प्लेऑफ में जाने के लिए निर्धारित 16 अंकों के लिए बचे हुए दो मैचों में एक जीत की तलाश है. अगर दो में से एक मैच मुंबई जीतती है तो प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर सकती है. लेकिन मुंबई के अलावा आरसीबी, राजस्थान और पंजाब किंग्स भी 16 अंकों पर टूर्नामेंट समाप्त कर सकती है. इस लिहाज से 16 अंकों से भी मुंबई को गारंटी नहीं मिलेगी. अब रोहित की टीम को दमदार अंदाज से प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करना है तो आगामी दोनों मैच जीतकर 18 अंकों पर समाप्त करना होगा. जिससे वह टॉप-2 पर भी पहुंच सकते हैं.
6वें खिताब पर होगी नजर
मुंबई इंडियंस को अगला मैच घर से बाहर लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ उसके मैदान में खेलना है. लखनऊ की पिच धीमी है. जहां पर मुंबई के बल्लेबाजों की परीक्षा होगी. इसके बाद मुंबई की टीम लीग स्टेज का अंतिम मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपने घर पर खेलेगी. इन दोनों मैचों में मुंबई जीत दर्ज कर लेती है तो फिर उसे प्लेऑफ में जाने से कोई नहीं रोक सकेगा. मुंबई की टीम ऐसा करने में कामयाब रहती है तो वह 6वें आईपीएल खिताब पर कब्जा जमाने के काफी करीब पहुंच जाएगी.
ये भी पढ़ें :-