पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 16 की शुरुआत जीत के साथ की है. कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ टीम ने 7 रन से जीत हासिल कर ली. DLS मेथठ के तहत पंजाब को ये जीत मिली. इसके साथ ही पंजाब ने घर पर अपना पहला मैच जीत लिया है. आंद्रे रसेल एक समय मुकाबले को पंजाब से छीन रहे थे लेकिन आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी सैम करन ने उन्हें पवेलियन भेज दिया. इस दौरान अर्शदीप सिंह ने असली कमाल किया. इस गेंदबाज ने कुल 3 विकेट लिए और पूरा मैच ही पलट दिया.
अर्शदीप ने लिए 3 विकेट
अर्शदीप ने मनदीप सिंह, अनुकूल रॉय और वेंकटेश अय्यर को पवेलियन भेजा. विकेट लेने के बाद अर्शदीप का सेलिब्रेशन काफी अलग था. पहले उन्हें अपने हाथों को किस किया और फिर दोनों हाथ हवा में लहरा दिए. हालांकि पड़ोसी देश की ओर से पाकिस्तानी फैंस ने इसका मजाक बना दिया. पाकिस्तानी फैंस ने कहा कि, अर्शदीप ने उनकी टीम के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी के सेलिब्रेशन की कॉपी की है. लेकिन इसके तुरंत बाद ही भारतीय फैंस ने ऐसा जवाब दिया कि पाकिस्तानियों की बोलती बंद हो गई.
शाहीन अफरीदी से की तुलना, फैंस ने लगा दी क्लास
एक फैन ने अर्शदीप और शाहीन की तुलना की. पुष्कर नामक फैन ने कहा कि, शाहीन ने भारत के खिलाफ 3 मैच खेले हैं और 3 विकेट लिए हैं और उनकी औसत 35.6 की है. जबकि अर्शदीप ने पाकिस्तान के खिलाफ 3 मैच खेले हैं और 15 की औसत से कुल 6 विकेट लिए हैं.
इसके अलावा एक और भारतीय फैन ने पाकिस्तानी फैंस को ट्रोल किया और जहीर खान की फोटो लगाई. जहीर भी विकेट लेने के बाद इसी तरह का जश्न मनाते थे. ऐसे में इस फैन ने कहा कि, जहीर ओरिजिनल हैं. अर्शदीप फर्स्ट कॉपी है और शाहीन चाइनीज माल है.
ये भी पढ़ें:
2023 WWE Wrestlemania: जेन-ओवन्स ने तोड़ा उसो का घमंड तो सीना को मिली हार, बेटे डोमिनिक पर भारी पड़े बाप रे
Salim Durani: वो अफगान क्रिकेटर जो भारत के लिए खेला, लगाता ऑन डिमांड छक्के, परवीन बॉबी का बना हीरो, जानिए सलीम दुर्रानी के अनजाने किस्से

