साल 2023 रेसलमेनिया (Wrestlemania 39) के 39 एडिशन के पहले दिन कई ऐतिहासिक मुकाबले देखने को मिले. इसमें सबसे पहला मुकाबला सैमी जेन और केविन ओवन्स की जोड़ी का था जिनकी टक्कर द उसोज के साथ थी. इस जोड़ी ने उसोज का घमंड तोड़ मैच पर कब्जा कर लिया. सोफी स्टेडियम में हजारों की तादाद में WWE फैंस इस मैच का लुत्फ उठा रहे थे. जेन ने जे उसो को तीन हेलुका किक्स के साथ मैच खत्म कर दिया. 622 दिन बाद आखिरकार एक नई टैग टीम चैंपियंस सामने आए हैं.
शनिवार का पूरा दिन एक्शन से भरा था. हालांकि जिस एक रेसलर ने सभी का दिल जीता वो जॉन सीना थे. जॉन सीना की वापसी देख सभी हैरान रह गए. जॉन सीना की टक्कर यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन ऑस्टिन थ्योरी के साथ थी. लेकिन ऑस्टिन ने अंत में मुकाबले पर कब्जा कर लिया. इसके अलावा स्ट्रीट प्रोफिट्स ने फोर टीम टैग टीम का टाइटल जीता और फिर अंत में सेथ रोलिंस ने लोगन पॉल को हरा दिया. इसके अलावा एक और मैच ऐसा था जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. हम बात कर रहे हैं बेटे डोमिनिक पर बाप रे मिस्टीरियो की जीत. रे मिस्टीरियो ने आखिरकार अपने बेटे डोमिनिक को बुरी तरह पीटा और उन्हें शांत करवा दिया.
सैमी जेन और केविन ओवन्स की जीत
जेन- ओवन्स और द उसोज मैच की बात करें तो ये पहली बार रेसलमेनिया इतिहास में टैग टीम टाइल मुकाबला था. और चारों रेसलर्स ने कमाल का प्रदर्शन किया. जेन ने जे उसो को तीन हेलुका किक्स दिए और पिन लेकर टाइटल जीत लिया. इस जीत के साथ जेन ने WWE में अब एक अलग पहचान बना ली है. वहीं ओवन्स ने भी अंतिम समय पर जेन पर भरोसा दिखा काफी कुछ साबित किया. एक समय ऐसा लग रहा था कि उसोज ये मुकाबला जीत लेंगे. क्योंकि उसोज लगातार हमाल बोल रहे थे और अलग अलग मूव्स दिखा रहे थे लेकिन 70,000 फैंस के सामने जेन- ओवन्स की जोड़ी ने बाजी मार ली. इसके अलावा पैट मैकेफी ने मिज को मात दे दी.
बेटे पर भारी पड़ा बाप
रे मिस्टीरियो ने बेटे डोमिनिक को 619 और फ्रॉग स्प्लैश मूव से मात दे दी. हालांकि इस बीच बैड बनी की भी एंट्री हुई और बनी ने डोमिनिक को रे के खिलाफ चेन इस्तेमाल करने से मना कर दिया. मैच में कई बार डोनिमिक का भी दबदबा देखने को मिला और वो रे को पूरी तरह फांस रहे थे. मैच में प्रीस्ट और बैलर ने भी रे को हराने की कोशिश की लेकिन अंत में किसी तरह रे जीत गए. रे का मैच देखने उनकी बेटी और पत्नी भी आईं थी.
जॉन सीना की हार
जॉन सीना ने रिंग में एंट्री करते ही पूरे क्राउड को अपनी तरफ खींच लिया. अनुभवी सीना के सामने ऑस्टिन थ्योरी अपनी हर मूव कोशिश कर रहे थे और उसमें कामयाब भी हो रहे थे. कई बार ऐसा लगा कि रेसलिंग से दूर हो चुके जॉन सीना खास कमाल नहीं कर पा रहे हैं. और इसी का नतीजा ये रहा कि, युवा ऑस्टिन ने जॉन सीना को हरा दिया. सीना ने ऑस्टिन को STF में भी जकड़ा लेकिन वो कामयाब नहीं हो पाए. इसके बाद अंत में थ्योरी ने अपना फिनिशर ए टाउन डाउन दिया और सीना ने पिन कर दिया. हालांकि चीटिंग के जरिए अंत में थ्योरी को जीत मिली.
सैथ रॉलिंस की जीत
सैथ रॉलिंस और लोगन पॉल के बीच मुकाबले में रॉलिंस ने बाजी मार ली. दोनों ने धांसू एंट्री की और मुकाबला भी कांटे की टक्कर का रहा. सैथ ने पहले पॉल को रिंग के बाहर भेजा और फिर सुसाइड डाइव लगा दी. इस बीच पॉल ने रॉलिंस को टेबल पर सेट किया लेकिन बीच में KSI आ गए और उनपर मूव लग गया. अंत में पॉल को रॉलिंस ने काउंटर कर किक लगा दी और फिर स्टॉम्प लगाते हुए पिन कर दिया. इस तरह रॉलिंस अंत में जीत गए.
इन सबके अलावा महिला में बैकी लिंच, लीटा और ट्रिश स्ट्रेटस को जीत मिली. वहीं वीमेंस चैंपियनशिप मुकाबले में शार्लेट फ्लेयर और रिया रिप्ली के बीच रिप्ली ने बाजी मार ली.
ये भी पढ़ें:
Salim Durani: वो अफगान क्रिकेटर जो भारत के लिए खेला, लगाता ऑन डिमांड छक्के, परवीन बॉबी का बना हीरो, जानिए सलीम दुर्रानी के अनजाने किस्से
IPL 2023: जयदेव उनादकट बने भारत के एरोन फिंच, इस मामले में हर खिलाड़ी से निकले आगे