Rajasthan Royals : KKR को हराने के बाद अब IPL 2023 प्लेऑफ में कैसे जगह बना सकती है राजस्थान, करना होगा ये काम

Rajasthan Royals : KKR को हराने के बाद अब IPL 2023 प्लेऑफ में कैसे जगह बना सकती है राजस्थान, करना होगा ये काम

आईपीएल (IPL 2023) का जारी 16वां सीजन धीरे-धीरे अब प्लेऑफ की तरफ बढ़ रहा है. लीग स्टेज के अंतिम चरण में अब हर एक मैच सभी फ्रेंचाइजी के लिए काफी महत्वपूर्ण हो चले हैं. इस चुनौती पर राजस्थान खरी उतरी और उसने कोलकाता नाइट राइडर्स को करो या मरो जैसे मुकाबले में एकतरफा अंदाज में 9 विकेट से हराया. राजस्थान के लिए इस जीत के साथ जहां आईपीएल 2023 के प्लेऑफ के रास्ते और खुल गए हैं. वहीं केकेआर के लिए प्लेऑफ में जाने की राह काफी मुश्किल हो चली है.


राजस्थान के नाम कुल 12 अंक


राजस्थान की बात करें तो उसने 150 रनों के चेज को खिलौना बनाते हुए यशस्वी जयसवाल की 47 गेंदों पर खेली गई 98 रनों की नाबाद तूफानी पारी से 13.1 ओवर में ही हासिल कर डाला. जिससे राजस्थान को ना सिर्फ जीत से दो अंक मिले बल्कि उनका नेट रन रेट भी बेहतर हुआ है. राजस्थान के नाम अब 12 मैचों में 6 जीत और 6 हार के साथ 12 अंक हो गए हैं. जबकि उसका नेट रन रेट 0.633 का हो गया है. इस तरह संजू सैमसन की टीम अंकतालिका में तीसरे पायदान पर आ गई है.

 

प्लेऑफ में जाने के लिए करना होगा ये काम 


राजस्थान को अगर आईपीएल 2023 के प्लेऑफ में जगह बनानी है तो बाकी बचे हुए भी दोनों मैचों में जीत दर्ज करनी होगी. इसमें से एक मैच घरेलू मैदान जयपुर में जबकि दूसरा व लीग स्टेज का उनका अंतिम मुकाबला धर्मशाला के मैदान में खेला जाना है. राजस्थान अगर दोनों मैचों में जीत दर्ज करती है तो उसके लीग स्टेज की समाप्ति पर कुल 16 अंक हो जाएंगे और नेट रन रेट भी पॉजिटिव होने के चलते उसे प्लेऑफ में जगह मिल सकती है. इस तरह संजू सैमसन की टीम को बचे हुए दो मैच और जीतने होंगे. जिसमें 13वां मुकाबला विराट कोहली वाली आरसीबी तो अंतिम लीग स्टेज का मुकाबला पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलना है.

 

राजस्थान के बाकी दो मैच :-

 

राजस्थान रॉयल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर- 14 मई- सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर

पंजाब किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स, 19 मई- एचपीसीए स्टेडियम, धर्मशाला

 

ये भी पढ़ें :- 

Najam Sethi Exclusive: 'नहीं आएगा भारत Pakistan तो हम भी नहीं आएंगे World Cup'
जोफ्रा आर्चर को मुंबई इंडियंस से मिलेगा करोड़ों रुपये का सालाना कॉन्ट्रेक्ट! इंग्लैंड के लिए खेलने को भी लेनी पड़ेगी परमिशन