रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) की पहचान एक ऐसी टीम की रही है जिसमें कई धुरंधर खिलाड़ी खेले हैं. विराट कोहली, क्रिस गेल, एबी डिविलियर्स, केविन पीटरसन, ग्लेन मैक्सवेल, राहुल द्रविड़ जैसे धाकड़ खिलाड़ी इस टीम का हिस्सा रहे हैं. मगर यह टीम 15 सीजन पूरे होने के बाद भी चैंपियन बनने का इंतजार कर रही है. आईपीएल 2023 में भी इस टीम का खेल ऐसा लग नहीं रहा कि वह ट्रॉफी जीत लेगी. मुंबई इंडियंस के हाथों आरसीबी को 9 मई को करारी शिकस्त झेलनी पड़ी. 199 रन का स्कोर खड़ा करने के बाद भी टीम 17वें ओवर में हार गई. आईपीएल में सबसे तेज 200 या इससे ऊपर का लक्ष्य हासिल होने का शर्मनाक रिकॉर्ड इस टीम के नाम हो गया. आखिर क्या वजह है कि एक से बढ़कर एक खिलाड़ी होने के बाद भी आरसीबी को हर सीजन से पहले कहना पड़ता है- 'ई साला कप नामदे'
आरसीबी के अभी तक आईपीएल चैंपियन नहीं बनने की बड़ी वजह है भारतीय खिलाड़ियों पर भरोसा नहीं जताना. और जिन भारतीय खिलाड़ियों को इस टीम ने चुना है वे कभी उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए. सबसे बड़ी निराशा आरसीबी को भारतीय बल्लेबाजों से मिली है. आईपीएल का 16वां सीजन चल रहा है और अभी तक विराट कोहली के अलावा दूसरा कोई भारतीय बल्लेबाज नहीं है जिसने इस फ्रेंचाइज के लिए 1000 आईपीएल रन बनाए हैं. कोहली के नाम 7044 रन हैं. उनके बाद दूसरे नंबर पर राहुल द्रविड़ का नाम आता है जिन्होंने 898 रन बना रखे हैं. पहले और दूसरे नंबर के बल्लेबाज के बीच रनों के अंतर यह खाई दिखाती है कि किस तरह भारतीय बल्लेबाजों के मोर्चे पर आरसीबी नाकाम रही है.
भारतीय टैलेंट पर कम भरोसा
हालिया समय में देखा जाए तो देवदत्त पडिक्कल ने इस टीम के साथ आईपीएल करियर शुरू किया था उन्होंने 884 रन बनाए. वे टीम का भविष्य बन सकते थे मगर उन्हें 2022 ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया गया. इस टीम की ओर से रॉबिन उथप्पा (549), मनीष पांडे (417), मयंक अग्रवाल (433), केएल राहुल (417), रजत पाटीदार (404) जैसे बल्लेबाज भी खेल चुके हैं. मगर कोई भी रनों का सितारा नहीं बना. पाटीदार टीम के साथ हैं मगर इस सीजन चोट की वजह से बाहर हो गए.
एक हजारी आईपीएल रन में आरसीबी फिसड्डी
रोचक बात है कि आईपीएल की आठ सबसे पहली टीमों में से बैंगलोर इकलौती टीम है जिसका केवल एक भारतीय बल्लेबाज आज तक 1000 या इससे ज्यादा रन बना सका है. बाकी टीमों में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से नौ, चेन्नई सुपर किंग्स, मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से सात-सात, राजस्थान रॉयल्स की ओर से पांच, पंजाब किंग्स के लिए चार और सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से दो भारतीय 1000 आईपीएल रन का आंकड़ा पार कर चुके हैं.
कोहली के अलावा कोई भारतीय बल्लेबाज 4 सीजन से ज्यादा नहीं खेला
अभी तक विराट कोहली इकलौते ऐसे भारतीय बल्लेबाज हैं जिन्होंने आईपीएल में बैंगलोर के लिए सभी 16 सीजन खेले हैं. वे शुरुआत से इस टीम का हिस्सा हैं. उनके बाद भारतीय बल्लेबाजों में दूसरा नाम मनदीप सिंह का आता है जिन्होंने चार सीजन आरसीबी के लिए खेले. राहुल द्रविड़, श्रीवत्स गोस्वामी, मयंक अग्रवाल, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, सरफराज खान, पार्थिव पटेल, चेतेश्वर पुजारा, सचिन बेबी और सौरभ तिवारी ने तीन-तीन सीजन इस टीम की ओर से खेले. साफ है कि आरसीबी ने भारतीय बल्लेबाजों को परखने, सपोर्ट करने में गलती की. इसका नतीजा है कि उसके पास भारतीय बैटिंग में कोहली के अलावा और कोई नाम नहीं है.
वर्तमान सीजन में भी आरसीबी इसी वजह से पिछड़ रही है. कोहली के अलावा दूसरा कोई भारतीय बल्लेबाज रन नहीं जुटा पा रहा है. ऊपरी क्रम में कोहली, फाफ डुप्लेसी, ग्लेन मैक्सवेल अच्छी शुरुआत दे रहे हैं मगर लॉअर ऑर्डर की नाकामी से सारी मेहनत जाया हो जा रही है.
ये भी पढ़ें
IND vs PAK : World Cup 2023 में भारत-पाकिस्तान के बीच किस दिन और कहां होगा महामुकाबला, सामने आई बड़ी रिपोर्ट
Suryakumar Yadav : 'गेंदबाजों को अपने इशारों पर नचा रहे हैं सूर्यकुमार', सुनील गावस्कर ने क्यों कहा ऐसा?