Rohit Sharma : मुंबई के इन दो खिलाड़ियों को रोहित ने बताया अगला हार्दिक पंड्या और बुमराह, कहा - भविष्य में टीम इंडिया के...

Rohit Sharma : मुंबई के इन दो खिलाड़ियों को रोहित ने बताया अगला हार्दिक पंड्या और बुमराह, कहा - भविष्य में टीम इंडिया के...

आईपीएल 2023 (IPL 2023) के प्लेऑफ में मुंबई इंडियंस का करो या मरो के मुकाबले में 24 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स से सामना है. जिसकी कप्तानी कभी मुंबई इंडियंस को ही जीत दिलाने के लिए दमखम लगाने वाले क्रुणाल पंड्या कर रहे हैं. हालांकि एलिमिनेटर मुकाबले से इतर रोहित शर्मा ने अपनी टीम के दो खिलाड़ियों की तुलना हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या और जसप्रीत बुमराह से कर डाली है. रोहित का मानना है कि मुंबई की टीम में शामिल तिलक वर्मा और नेहाल वढ़ेरा की कहानी भी हार्दिक और बुमराह जैसी ही है और ये भविष्य में सुपरस्टार बनकर सामने आने वाले हैं.

 

नेहाल और तिलक बनेंगे सुपरस्टार 


रोहित शर्मा ने जियो सिनेमा को दिए इंटरव्यू में लखनऊ के खिलाफ एलिमिनेटर मुकाबले से पहले कहा, "हमारी टीम में शामिल नेहाल वढ़ेरा और तिलक वर्मा भी जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या और क्रुणाल पंड्या जैसे सुपरस्टार बनेंगे. दो साल बाद सभी फैंस कहेंगे कि मुंबई इंडियंस एक सुपर स्टार्स की टीम है. ये खिलाड़ी आने वाले समय में ना सिर्फ मुंबई इंडियंस बल्कि टीम इंडिया के लिए भी अहम साबित होने वाले हैं."

 

तिलक और नेहाल दोनों ने मचाया धमाल 


तिलक वर्मा की बात करें तो वह मुंबई इंडियंस के मध्यक्रम की जान माने जा रहे हैं. आईपीएल 2023 में अभी तक खेले गए 9 मैचों में 45.67 की औसत से 274 रन बना चुके हैं. जबकि 12 मैचों में नेहाल वढेरा 30.57 की औसत से 214 रन ठोक चुके हैं. यही कारण है कि रोहित शर्मा ने इन दोनों खिलाड़ियों को भविष्य का स्टार बताया है.

 

साल 2011 वर्ल्ड कप को किया याद 


रोहित ने आगे कहा, "जब मैं आईपीएल 2009 में डेक्कन चार्जर्स के लिए खेल रहा था. उस समय मैं उपकप्तान था और तभी से लीडरशिप मैंने शुरू कर दी थी. मुझे उस समय एक ही जिम्मेदारी मिली थी कि मैं भारतीय खिलाड़ियों को अच्छे तरीके से हैंडल कर सकूं. साल 2011 मेरे लिए काफी मुश्किलों से भरा समय था. उस समय मैं वर्ल्ड कप की टीम में जगह नहीं बना सका था. तब मैंने योगा, मेडिटेशन और अकेले रह कर अपनी समस्याओं का समाधान निकाला. इससे मुझे काफी मदद मिली थी."

 

ये भी पढ़ें :- 

MS Dhoni : धोनी निकले जिद्दी, अंपायर से करते रहे बहस, चार मिनट तक रुकवाया Live मैच, जानें क्या है ये बड़ा मामला

GT vs CSK, Records : गिल ने रचा इतिहास, जडेजा ने चटकाए 150 विकेट तो अब धोनी जैसा कोई कप्तान नहीं, गुजरात-चेन्नई के बीच मैच में बने ये अनोखे रिकॉर्ड