Shubman Gill Century: शुभमन गिल ने 4 मैच में ठोका तीसरा आईपीएल शतक, मुंबई इंडियंस को भारी पड़ा 30 रन पर जीवनदान देना

Shubman Gill Century: शुभमन गिल ने 4 मैच में ठोका तीसरा आईपीएल शतक, मुंबई इंडियंस को भारी पड़ा 30 रन पर जीवनदान देना

शुभमन गिल ने आईपीएल 2023 में लगातार तीसरा शतक ठोक दिया. गुजरात टाइटंस के ओपनर ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ दूसरे क्वालिफायर मुकाबले में 49 गेंद में लगातार तीसरा सैकड़ा पूरा किया. इस दौरान उनके बल्ले से चार चौके और आठ छक्के आए. शुभमन गिल 60 गेंद में सात चौकों और 10 छक्कों से 129 रन की पारी खेलकर आउट हुए. उन्होंने 30 रन पर कैमरन ग्रीन के हाथों क्रिस जॉर्डन की गेंद पर मिले जीवनदान का पूरा फायदा उठाया. इस घटना के बाद गिल ने मुंबई के बल्लेबाजों को बिल्कुल नहीं बख्शा और मनमाफिक शॉट उड़ाए. यह अहमदाबाद में उनका दूसरा आईपीएल शतक रहा. इस मैदान पर उनके नाम एक टेस्ट शतक भी है. आखिर में गिल का कैच डेविड ने ही लपका लेकिन तब तक काफी नुकसान हो चुका था.

मुंबई इंडियंस के खिलाफ शतक ठोके से पहले शुभमन गिल ने सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ शतक ठोके थे. उनके तीनों शतक पिछले चार मुकाबलों में आए हैं. गिल दूसरे ही बल्लेबाज हैं जिन्होंने टी20 में चार मैच में तीन शतक लगाए हैं. उनसे पहले ऐसा ऑस्ट्रेलिया के माइकल क्लिंगर ने किया था. गिल ने अपना अर्धशतक 32 गेंद में पूरा किया. इसके बाद उनके रनों की गति दुगुनी हो गई. उन्होंने अगले 50 रन 17 गेंद में ठोक दिए. इसके साथ उन्होंने इस सीजन अपने 800 रन भी पूरे किए. वे तीसरे बल्लेबाज हैं जो एक सीजन में 800 या इससे ऊपर रन बना चुके हैं. उनसे पहले विराट कोहली और जॉस बटलर ऐसा कर चुके हैं. 

 

गिल ने 129 रन की पारी के साथ इस सीजन सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया. उन्होंने यशस्वी जायसवाल की 124 रन की पारी को पीछे छोड़ा. साथ ही इस सीजन एक पारी में सर्वाधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी सयुंक्त रूप से उनके नाम हुआ. उनकी टीम के साथी राशिद खान ने मुंबई के खिलाफ ही 10 छक्के लगाए थे. 

 

ये भी पढ़ें

IPL 2023 2nd Qualifier: रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस को हराया तो बनेगा इतिहास, आईपीएल में केवल 2 बार हुआ ऐसा
4 मिनट तक मैच रोकने पर ICC के पूर्व अंपायर ने एमएस धोनी को लताड़ा, बोले- कुछ लोग मैच जीतने के लिए हदें पार कर गए