RCB vs GT: कोहली पर भारी पड़ा गिल का विध्वंसक शतक, गुजरात की 'शुभ' जीत से आरसीबी बाहर, मुंबई इंडियंस प्लेऑफ में दाखिल

RCB vs GT: कोहली पर भारी पड़ा गिल का विध्वंसक शतक, गुजरात की 'शुभ' जीत से आरसीबी बाहर, मुंबई इंडियंस प्लेऑफ में दाखिल

शुभमन गिल के शतक के बूते गुजरात टाइटंस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को छह विकेट से हराकर आईपीएल 2023 से बाहर कर दिया. 198 रन के लक्ष्य को गुजरात ने पांच गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया. गिल ने छक्का लगाकर शतक पूरा किया और विजयी रन भी बनाया. वे 52 गेंद में पांच चौकों व आठ छक्कों से 104 रन बनाकर नाबाद रहे. उनके अलावा विजय शंकर ने 35 गेंद में सात चौकों व दो छक्कों से 53 रन की पारी खेली. इससे पहले आरसीबी ने विराट कोहली के नाबाद 101 रन के बूते पांच विकेट पर 197 रन का स्कोर खड़ा किया था. इस नतीजे के साथ ही मुंबई इंडियंस चौथी टीम के रूप में प्लेऑफ में दाखिल हो गई. आरसीबी ने अंक तालिका में छठे पायदान पर रहते हुए टूर्नामेंट खत्म किया.

 

मुंबई ने अपने आखिरी लीग मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को हराया था. उसकी नेट रन रेट माइनस में थी मगर जेब में 16 पॉइंट होने से पांच बार की चैंपियन टीम आगे चली गई. गुजरात 20 अंक के साथ पहले चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स 17-17 अंक के साथ क्रमश: दूसरे और तीसरे नंबर पर रही. चेन्नई बेहतर नेट रेन के साथ दूसरे नंबर पर रही. 

 

बारिश के चलते मैच में काफी देरी हुई. सात बजे की जगह पौने आठ बजे टॉस हुआ. टॉस के कुछ देर बाद ही फिर बारिश आ गई जिससे आठ के बजाए 8.25 बजे मैच शुरू हो पाया. 

 

गिल-शंकर की जोरदार साझेदारी

 

लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात ने पहला ओवर शांति से निकाला लेकिन अगले ओवर में वेन पार्नेल को तीन चौके पड़े. दो चौके शुभमन ने तो एक ऋद्धिमान साहा ने लगाया. अगले ओवर में सिराज को चौका लगाने के बाद साहा आउट हो गए. एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से बड़ा शॉट लगाने की कोशिश में वे वेन पार्नेल के हाथों लपक लिए गए. साहा ने 14 गेंद में 12 रन बनाए. फिर गिल और विजय शंकर के बीच दूसरे विकेट के लिए 123 रन की साझेदारी कर गुजरात की जीत की नींव रख दी. दोनों ने बिना जोखिम लिए शॉट्स खेले और पावरप्ले में टीम का स्कोर 51 रन हो गया. 

 

फिर गिल ने हाथ खोले और 29 गेंद में अर्धशतक पूरा किया. फिर विजय ने 34 गेंद में अपने 50 रन पूरे किए. उन्होंने इस दौरान 109 मीटर लंबा छक्का लगाया. शंकर और गिल मिलकर टीम को 148 रन तक ले गए. शंकर का विकेट विजयकुमार विशाक ने लिया. बड़ा शॉट खेलते हुए वे बाउंड्री पर कोहली के हाथों लपके गए. दसुन शनाका चार नंबर पर आए मगर खाता नहीं खोल सके. वे हर्षल पटेल की गेंद को उड़ाते हुए आउट हुए. डेविड मिलर भी छह ही रन बना सके. वे मोहम्मद सिराज के शिकार बने. मगर गिल ने एक छोर पकड़े रखा और बिना किसी दिक्कत को जीत दिला दी. 

 

बैंगलोर की बैटिंग का हाल

 

बैटिंग का न्योता मिलने के बाद आरसीबी ने एक बार फिर से अच्छी शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 67 रन की साझेदारी की. दोनों ने एक बार फिर से पावरप्ले में टीम को कोई नुकसान नहीं होने दिया और 62 रन जोड़े. डुप्लेसी ने तीसरे ओवर में मोहम्मद शमी को चार चौके जड़े. अगले ओवर में कोहली ने यश दयाल की खबर ली और चार चौके ठोके. गुजरात को पहली कामयाबी नूर अहमद ने दिलाई. उन्होंने डुप्लेसी को राहुल तेवतिया के हाथों कैच कराया. आरसीबी के कप्तान ने 19 गेंद में पांच चौकों से 28 रन बनाए. ग्लेन मैक्सवेल ने आते ही तेजी से रन बटोरने की कोशिश की और एक चौका व एक छक्का लगाया. मगर राशिद की फिरकी ने उन्हें बोल्ड कर दिया.

 

महिपाल लोमरोड़ (1) कुछ नहीं कर पाए और नूर की स्पिन में फंसकर स्टंप हो गए. माइकल ब्रेसवेल ने 16 गेंद में पांच चौकों से 26 रन की पारी खेली और 47 रन की साझेदारी कोहली के साथ की. इस दौरान कोहली ने 35 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया. 14वें ओवर में आरसीबी ने 132 रन बनाए लिए थे. मगर फिर तीन गेंद में ब्रेसवेल और दिनेश कार्तिक (0) के विकेट गंवाकर टीम मुसीबत में पड़ गई. कार्तिक आईपीएल में 17वीं बार बिना खाता खोले आउट हुए.

 

कोहली को अनुज रावत के रूप में अच्छा साथी मिला. इन दोनों ने आखिरी ओवर्स में तेजी से रन जुटाए और 64 रन की पार्टनरशिप की. कोहली ने आखिरी ओवर में शतक पूरा किया जो इस सीजन उनका लगातार दूसरा और कुल सातवां रहा. रावत 14 गेंद में एक छक्के व चौके से 23 रन बनाकर नाबाद रहे. गुजरात की तरफ से नूर अहमद चार ओवर में 39 रन पर दो विकेट के साथ सबसे कामयाब रहे. मोहित शर्मा की काफी पिटाई हुई. उनके कोटे के चार ओवर में 54 रन गए. 

 

ये भी पढ़ें

'पिछले साल हमने आरसीबी पर एहसान किया था उम्मीद है...', रोहित शर्मा ने IPL 2023 Playoff के लिए बैंगलोर से मांगी मदद
6 देशों में खेलने, 32 फ्लाइट लेने और 123 दिन बाद घर जा रहा यह विस्फोटक खिलाड़ी, IPL 2023 में महज 3 मैच में मिला मौका
IPL 2023 Centuries: कैमरन ग्रीन ने ठोका सैकड़ा तो टूटा आईपीएल के शतकों का रिकॉर्ड, 16 सीजन में पहली बार हुआ ऐसा करिश्मा