SRH vs DC: दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी, पृथ्वी शॉ बाहर, हैदराबाद में एक बदलाव, देखिए प्लेइंग इलेवन

SRH vs DC: दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी, पृथ्वी शॉ बाहर, हैदराबाद में एक बदलाव, देखिए प्लेइंग इलेवन

SRH vs DC: आईपीएल 2023 के 34वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम दिल्ली कैपिटल्स की मेजबानी कर रही है. यह मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. इसमें दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है. दिल्ली ने इस मुकाबले से पृथ्वी शॉ को बाहर कर दिया है. उसने सरफराज खान और रिपल पटेल को शामिल किया है. हैदराबाद ने प्लेइंग इलेवन में कोई तब्दीली नहीं की लेकिन अंतिम-16 में नीतीश रेड्डी को जगह दी है. राहुल त्रिपाठी इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर बैटिंग के लिए उतर सकते हैं.

 

दोनों ही टीमों का हाल आईपीएल 2023 में काफी बुरा रहा है. हैदराबाद ने अभी तक छह मैच खेले हैं और वह दो मैच जीत पाई है. वह अंक तालिका में नौवें नंबर पर है. दिल्ली की हालत उससे भी खराब है. वह छह मैच में केवल एक मैच जीत पाई है और पांच हारी हैं. उसे इकलौती कामयाबी पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मिली थी जहां पर आखिरी ओवर में उसने जीत की रेखा पार की थी.

 

अभी तक आईपीएल में दिल्ली और हैदराबाद की आपस में 21 बार टक्कर हुई है. इनमें से 11 बार हैदराबाद तो नौ बार दिल्ली ने कामयाबी दर्ज की है. मगर दोनों टीमों के बीच पिछले पांच मैचों में से तीन में दिल्ली ने जीत हासिल की है. एक मैच हैदराबाद के नाम रहा तो एक टाई रहा जहां दिल्ली को जीत मिली. आखिरी बार हैदराबाद ने दिल्ली को अक्टूबर 2020 में हराया था. हैदराबाद में दोनों के बीच हुए मुकाबलों को देखा जाए तो मेजबान टीम ने पांच बार तो दिल्ली ने तीन बार जीत दर्ज की है. यहां आखिरी बार दोनों टीमें 2019 में खेली थी तब दिल्ली ने 39 रन से विजय हासिल की थी.

 

सनराइजर्स हैदराबाद प्लेइंग इलेवन

 

एडन मार्करम (कप्तान), हैरी ब्रूक, अभिषेक शर्मा, मयंक अग्रवाल, वॉशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मार्कंडे, मार्को यानसन, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), टी नटराजन, उमरान मलिक.

सब्सटीट्यूट- राहुल त्रिपाठी, नीतीश रेड्डी, विवरांत शर्मा, ग्लेन फिलिप्स, मयंक डागर.
 

दिल्ली कैपिटल्स प्लेइंग इलेवन


डेविड वॉर्नर (कप्तान), मिचेल मार्श, मनीष पांडे, फिल सॉल्ट (विकेटकीपर) अक्षर पटेल,  सरफराज खान, रिपल पटेल, अमन हाकिम खान, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्किया, इशांत शर्मा. 
सब्सटीट्यूट- मुकेश कुमार, ललित यादव, प्रवीण दुबे, चेतन साकरिया, यश ढुल.

 

ये भी पढ़ें

Sachin Tendulkar at 50: सचिन तेंदुलकर ने अपने 50वें जन्मदिन पर 4 शब्दों में किया ट्वीट, इंटरनेट पर लग गई आग
मोहम्मद सिराज मैदान में साथी खिलाड़ी पर भड़के, अपनी गलती के बाद भी निकाला गुस्सा, मांगनी पड़ी माफी, देखिए वीडियो
Sachin Tendulkar Unknown Facts: सगाई में अंगूठी नहीं कड़ा पहना, बचपन में कहलाते थे मैक, इस आयरिश बैंड के गाने हैं पसंद