SRHvsMI: मुंबई ने लगाई जीत की हैट्रिक, ग्रीन के आगे डूबी हैदराबाद की नैया, तेंदुलकर ने आखिरी ओवर में किया कमाल

SRHvsMI: मुंबई ने लगाई जीत की हैट्रिक, ग्रीन के आगे डूबी हैदराबाद की नैया, तेंदुलकर ने आखिरी ओवर में किया कमाल

SRH vs MI IPL 2023: मुंबई इंडियंस ने कैमरन ग्रीन (Cameron Green Fifty) के अर्धशतक के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बूते आईपीएल 2023 में जीत के लिए हैट्रिक लगाई. उसने सनराइजर्स हैदराबाद को 14 रन से मात दी. मुंबई ने पहले बैटिंग करते हुए पांच विकेट पर 192 रन का स्कोर खड़ा किया. कैमरन ग्रीन ने आईपीएल में अपनी पहली फिफ्टी बनाई और 64 रन की नाबाद पारी खेली. इसके जवाब में हैदराबाद की टीम 178 रन ही बना सकी. हैदराबाद को आखिरी ओवर्स की बॉलिंग और बैटिंग ने डुबोया. इस मुकाबले में अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar IPL Wicket) ने अपना पहला आईपीएल विकेट लिया. उन्होंने आखिरी ओवर भी फेंका और इसी में विकेट लिया. मुंबई की तरफ से बॉलिंग में राइली मेरेडिथ और जेसन बेहरनडॉर्फ ने दो-दो विकेट चटकाए.

 

घरेलू मैदान में रनों का पीछा करते हुए हैदराबाद ने पिछले मैच के शतकवीर हैरी ब्रूक (9) को दूसरे ओवर में ही खो दिया. उनका शिकार जेसन बेहरनडॉर्फ ने किया. राहुल त्रिपाठी (7) ने आते ही चौका लगाया मगर बेहरनडॉर्फ की बाहर जाती गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर इशान किशन के दस्तानों में समा गई. 25 रन पर दो विकेट गंवाने के बाद हैदराबाद की पारी को गति नहीं मिल पाई. छह ओवर के बाद उसका स्कोर दो विकेट पर 42 रन था. मयंक अग्रवाल और कप्तान एडन मार्करम ने संभालने की कोशिश की. इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 46 रन जोड़े. इससे स्कोर 72 रन तक पहुंच गया. कैमरन ग्रीन ने इस साझेदारी को तोड़ा और मार्करम को शौकीन के हाथों कैच कराया. हैदराबाद के कप्तान ने 17 गेंद में एक चौके व छक्के से 22 रन बनाए. तीन गेंद बाद ही अभिषेक शर्मा (1) भी निपट गए जो पीयूष चावला की गेंद पर आउट हुए.

 

क्लासेन का कैमियो 

 

72 रन पर चार विकेट गिरने के बाद मयंक और हेनरिच क्लासेन पर जिम्मेदारी आ गई. इन दोनों ने विकेट बचाने के साथ ही रन भी जुटाए और 55 रन की साझेदारी की. क्लासेन ने बढ़ती रनगति को काबू में लाने की कोशिश करते हुए चावला पर बड़े शॉट लगाए. उनके आखिरी ओवर में उन्होंने लगातार चार गेंद में दो चौके व दो छक्के उड़ाए. मगर आखिरी गेंद पर चावला की फिरकी चल गई और क्लासेन कैच आउट हो गए. उन्होंने चार चौकों व दो छक्कों से 16 गेंद में 36 रन की पारी खेली. फिफ्टी की ओर बढ़ रहे मयंक अगले ओवर में निपट गए. उन्होंने 41 गेंद में 48 रन बनाए और मेरेडिथ की गेंद पर आउट हुए.

 

मार्को यानसन ने आते ही हाथ खोले और ग्रीन को लगातार दो चौके लगाए. फिर मेरेडिथ को भी चौका जड़ा मगर हवाई शॉट खेलते हुए वे लपक लिए गए. उनकी जगह आए सुंदर ने भी दो चौके बटोरते हुए जरूरी रनों की संख्या को कम किया. मगर रन लेते आलस दिखाया और डेविड के सीधे थ्रो पर रन आउट हो गए. आखिरी दो ओवर में 24 रन चाहिए थे. मगर अब्दुल समद उसके लिए फिनिशर की भूमिका नहीं निभा पाए. नतीजा रहा कि मुंबई आराम से जीत गई. उसके लिए अर्जुन का विकेट लेना सोने पर सुहागा साबित हुआ जिन्होंने भुवनेश्वर कुमार का विकेट लिया.

 

रोहित के 6 हजार आईपीएल रन पूरे


पहले बैटिंग करते हुए मुंबई ने आक्रामक अंदाज में बैटिंग करने का फैसला किया. कप्तान रोहित शर्मा ने पहले ओवर में भुवनेश्वर कुमार को चौका लगाया. फिर अगले ओवर में इशान किशन ने मार्को यानसन को छक्का लगाया. तेज गेंदबाजों की पिटाई होने पर हैदराबाद ने स्पिन का सहारा लिया मगर कोई फायदा नहीं हुआ. रोहित ने वॉशिंगटन सुंदर का स्वागत लगातार तीन चौकों के साथ किया. इसके जरिए आईपीएल में उनके 6000 रन पूरे हुए. इस मुकाम तक पहुंचने वाले वे चौथे बल्लेबाज हैं. उन्होंने नटराजन को भी दो चौके लगाए मगर फिर इसी तरह के शॉट की कोशिश में हैदराबाद के कप्तान ए़डन मार्करम को कैच दे बैठे. रोहित ने 18 गेंद में छह चौकों से 28 रन बनाए. इशान ने छठे ओवर में भुवी को छक्का लगाया और पावरप्ले की समाप्ति एक विकेट पर 53 रन के साथ की.

 

अगले कुछ ओवर्स में रनों की गति थोड़ी धीमी हुई मगर 10 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर एक विकेट पर 80 रन था. किशन 31 गेंद में तीन चौकों व दो छक्कों से 38 रन बनाने के बाद यानसन की गेंद पर मार्करम के हाथों लपके गए. सूर्यकुमार यादव ने आते ही छक्का लगाया मगर यानसन की गेंद पर ही मार्करम ने उनका कमाल का कैच लपका. इससे सूर्या को सात रन पर वापस जाना पड़ा. मुंबई का स्कोर 12 ओवर के बाद तीन विकेट पर 95 रन हो गया. लग रहा था कि टीम 160-165 तक पहुंच पाएगी. मगर तिलक वर्मा और कैमरन ग्रीन के इरादे अलग थे.

 

ग्रीन-तिलक ने दी पारी को उड़ान


इन दोनों ने ताबड़तोड़ अंदाज में रन जुटाए. सबसे पहले यानसन ही शिकार बने जिन्हें एक ही ओवर में ग्रीन ने दो चौके तो तिलक ने दो छक्के लगाए. फिर मार्कंडे को तिलक ने एक चौका व एक छक्का लगाया. इसी तरह का शॉट उन्होंने भुवी को भी लगाया और 17वें ओवर में मुंबई को 150 के पार कर दिया. भुवी ने हालांकि अगली ही गेंद पर बदला पूरा किया और तिलक को मयंक अग्रवाल के हाथों कैच कराया. इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 17 गेंद में चार छक्कों व दो चौकों से 37 रन की जबरदस्त पारी खेली. तिलक और ग्रीन के बीच चौथे विकेट के लिए 28 गेंद में 55 रन की साझेदारी हुई. ग्रीन के हमले आगे भी जारी रहे और उन्होंने नटराजन को लगातार तीन चौके ठोककर आईपीएल में अपनी पहली फिफ्टी पूरी की. उनके 50 रन 33 गेंद में आए. आखिरी ओवर से टिम डेविड ने दो चौके बटोरे और टीम को 192 रन के मजबूत स्कोर तक पहुंचा दिया. 

 

ये भी पढ़ें
Rohit Sharma IPL Runs: रोहित शर्मा ने आईपीएल में पूरे किए 6000 रन, कोहली-धवन की खास लिस्ट में हुए शामिल
Mohammed Siraj IPL 2023: कभी रन लुटाकर होते थे ट्रोल आज बने बॉलिंग के सिकंदर, पावरप्ले में निकाली विरोधियों की हवा
Ajinkya Rahane IPL 2023: जिसे सबने चूका हुआ माना उसने आईपीएल में लगाई आग, 3 मैच की बैटिंग से लूट लिया मेला