KKR vs RR: जायसवाल की सुनामी में उड़े कोलकाता के अरमान, राजस्थान ने शाहरुख खान की टीम को रॉयल अंदाज में धोया

KKR vs RR: जायसवाल की सुनामी में उड़े कोलकाता के अरमान, राजस्थान ने शाहरुख खान की टीम को रॉयल अंदाज में धोया

KKR vs RR: राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2023 के 56वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को नौ विकेट से धो डाला. 150 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान ने यशस्वी जायसवाल के विध्वसंक खेल के बूते केवल एक विकेट गंवाकर 41 गेंद बाकी रहते जीत दर्ज की. जायसवाल 47 गेंद में 98 और कप्तान संजू सैमसन 29 गेंद में 48 रन बनाकर नाबाद लौटे. इससे पहले युजवेंद्र चहल (25 रन पर चार) की जबरदस्त बॉलिंग के आगे कोलकाता की टीम आठ विकेट पर 149 रन ही बना सकी. इस जीत से राजस्थान की टीम अंक तालिका में तीसरे नंबर पर पहुंच गई है. उसने प्लेऑफ में पहुंचने की संभावनाओं को बनाए रखा है. वहीं कोलकाता की मुश्किलें बढ़ गई है. इस हार ने उसकी नेट रन रेट को भी गड़बड़ कर दिया है. टीम अब सातवें नंबर पर है.

 

जायसवाल महज दो रन से दूसरे आईपीएल शतक से दूर रह गए. उन्होंने इस पारी के दौरान आईपीएल इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक लगाया. इससे राजस्थान ने 150 या इससे ऊपर के लक्ष्य में दूसरा सबसे तेज रनों का पीछा किया. उससे ऊपर केवल डेक्कन चार्जर्स का नाम है जिसने 2008 में मुंबई को 48 गेंद बाकी रहते हराया था. जायसवाल की पारी में 12 चौके और पांच छक्के शामिल रहे. कप्तान सैमसन ने अपनी पारी में दो चौके व पांच छक्के जड़े. बॉलिंग में चहल ने जैसे ही अपना पहला विकेट लिया. वैसे ही वे आईपीएल इतिहास के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर बन गए. उनके नाम 187 विकेट हो गए हैं. उन्होंने ड्वेन ब्रावो के 183 विकेट के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा. 

 

पहले ओवर से ही बरसे रिकॉर्ड रन

 

लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान ने धमाकेदार आगाज किया. जायसवाल ने पहले ही ओवर में कोलकाता के कप्तान नीतीश राणा की खबर ली और 26 रन कूट दिए. उन्होंने दो छक्के और तीन चौके लगाए. अगले ओवर में जॉस बटलर खाता खोले बिना रन आउट हो गए. मगर जायसवाल जिस अंदाज में खेल रहे थे उससे राजस्थान को बटलर के सस्ते में निपटने का कोई फर्क नहीं पड़ा. उन्होंने कप्तान सैमसन के साथ हाथ मिलाए और 121 रन की अटूट साझेदारी की. इस दौरान जायसवाल ने तीसरे ओवर में शार्दुल ठाकुर को तीन चौके लगाए और फिर सिंगल लेकर 13 गेंद में अपने 50 रन पूरे किए. यह आईपीएल इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक बन गया. उन्होंने केएल राहुल और पैट कमिंस का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने 14 गेंद में अर्धशतक लगाया.

 

पावरप्ले के बाद राजस्थान का स्कोर एक विकेट पर 78 रन था. दो ओवर बाद ही राजस्थान ने 100 रन का आंकड़ा छू लिया. इसके बाद तो कोलकाता के पास वापसी का कोई मौका बचा ही नहीं था. सैमसन ने भी रनों का सूखा खत्म करते हुए कोलकाता के गेंदबाजों को धोया और पांच छक्के बरसाए. जायसवाल ने 14वें ओवर की पहली गेंद को चौके के लिए भेजकर टीम को जीत दिला दी.

 

चहल के आगे कोलकाता की बैटिंग फेल

 

इससे पहले कोलकाता ने बैटिंग का न्यौता मिलने पर ओपनर जेसन रॉय (10) और रहमानुल्लाह गुरबाज (14) को लगातार दो ओवर में गंवा दिया. दोनों विकेट ट्रेंट बोल्ट को मिले. इन विकेट में राजस्थान के फील्डर्स का भी अहम योगदान रहा. वेंकटेश अय्यर (57) और कप्तान नीतीश (22) ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 48 रन जोड़े और टीम की नैया संभाली. मगर 11वें ओवर में चहल बॉलिंग पर आए और दूसरी ही गेंद पर उन्होंने नीतीश का विकेट चटकाया. इसके साथ ही वे आईपीएल इतिहास के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर बन गए. इसके बाद केकेआर की बैटिंग संभल नहीं पाई. आंद्रे रसेल (10), रिंकू सिंह (16), शार्दुल ठाकुर (1) और सुनील नरीन (6) सस्ते में निपट गए. अय्यर ने 42 गेंद में दो चौकों व चार छक्कों से 57 रन की पारी खेली. राजस्थान की बॉलिंग में चहल के अलावा बोल्ट ने दो और संदीप शर्मा व केएम आसिफ ने एक-एक विकेट लिया.

 

ये भी पढ़ें

Najam Sethi Exclusive: 'नहीं आएगा भारत Pakistan तो हम भी नहीं आएंगे World Cup'
जोफ्रा आर्चर को मुंबई इंडियंस से मिलेगा करोड़ों रुपये का सालाना कॉन्ट्रेक्ट! इंग्लैंड के लिए खेलने को भी लेनी पड़ेगी परमिशन
Yuzvendra Chahal Record: युजवेंद्र चहल बने आईपीएल के सबसे बड़े विकेट वीर, चेन्नई के दिग्गज का महारिकॉर्ड ध्वस्त