IND vs BAN: चेतेश्वर पुजारा ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने 8वें भारतीय, सचिन- द्रविड़ की स्पेशल लिस्ट में की एंट्री

IND vs BAN: चेतेश्वर पुजारा ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने 8वें भारतीय, सचिन- द्रविड़ की स्पेशल लिस्ट में की एंट्री

स्टार भारतीय टेस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने बांग्लादेश के खिलाफ कमाल कर दिया है. दोनों टीमों के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन 34 साल के इस बल्लेबाज ने नंबर 3 पर बल्लेबाजी के लिए उतरे. ऐसे में अब पुजारा भारत की तरफ से टेस्ट में 7000 रन पूरे करने वाले 8वें बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने 97टेस्ट की 166वीं पारी में ये कमाल किया. पुजारा ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में 90 और दूसरी पारी में नाबाद 102 रन बनाए थे. दूसरे टेस्ट में पुजारा को 7000 रन पूरे करने के लिए सिर्फ 16 रन की जरूरत थी. ऐसे में पुजारा ने दिन के पहले सेशन में ही ये कमाल कर दिया. 

8वें बल्लेबाज
रेड बॉल क्रिकेट में 7000 रन पूरे करने वाले पुजारा भारत के 8वें बल्लेबाज बन गए हैं. सबसे पहले अगर किसी भारतीय बल्लेबाज ने टेस्ट में 7000 रन पूरे किए थे तो वो सुनील गावस्कर थे. इसके बाद सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण, वीरेंद्र सहवाग, विराट कोहली और सौरव गांगुली ये कारनामा कर चुके हैं.

 

ऐसे में रेड बॉल क्रिकेट में वो ऐसा करने वाले 55वें बल्लेबाज हैं. पुजारा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में भारत के लिए साल 2010 में डेब्यू किया था. ऐसे में अब पुजारा रेड बॉल क्रिकेट में एक बड़ा नाम हैं. अपने शानदार करियर में पुजारा ने टीम इंडिया को कई ऐतिहासिक जीत दिलाई है.

 

मैच की बात करें तो बांग्लादेश ने यहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. टीम की तरफ से मोमिनुल हक ने सबसे ज्यादा 84 रन बनाए. इसके अलावा और कोई बल्लेबाज खास नहीं कर पाया. ऐसे में बांग्लादेश की टीम पहले दिन ही 227 के कुल स्करोर पर ऑलआउट हो गई. भारत की तरफ से उमेश यादव और आर अश्विन के खाते में जहां 4-4 विकेट गए वहीं जयदेव उनादकट के खाते में कुल 2 विकेट गए.