जोस बटलर का IPL 2025 सीजन में धमाल, सूर्यकुमार यादव को पछाड़ किया ये बड़ा करिश्मा
जोस बटलर के नाम आईपीएल इतिहास में अब चार हजार से अधिक 4052 रन हो चुके हैं और सबसे तेज चार हजार रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं.

आईपीएल 2025 सीजन में इंग्लैंड से आने वाले धाकड़ सलामी बल्लेबाज जोस बटलर का बल्ला जमकर चल रहा है. बटलर ने सनराइजर्स हैदराबाद के सामने 37 गेंद में तीन चौके और चार छक्के से 64 रन की पारी खेली. जिससे उनके नाम एक बड़ा रिकॉर्ड जुड़ गया.

आईपीएल इतिहास में सबसे तेज चार हजार रन बनाने के मामले में जोस बटलर ने सूर्यकुमार यादव को पछाड़ दिया और उन्होंने क्रिस गेल व एबी डिविलियर्स जैसे दिग्गजों के क्लब में एंट्री कर ली है.

जोस बटलर के नाम आईपीएल इतिहास में अब चार हजार से अधिक 4052 रन हो चुके हैं. जबकि आईपीएल में सबसे तेज चार हजार रन बनाने वाले वह तीसरे बल्लेबाज भी बन गए हैं. ऐसे में चलिए जानते हैं कि आईपीएल इतिहास में सबसे तेज चार हजार रन किसके नाम है.

आईपीएल इतिहास में सबसे तेजी से चार हजार रन बनाने का मुकाम यूनिवर्स बॉस कहे जाने वाले क्रिस गेल के नाम दर्ज है. क्रिस गेल ने 2658 गेंदों में ही इस मुकाम को पा लिया था.

यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल के बाद साउथ अफ्रीका के पूर्व मिस्टर 360 डिग्री कहे जाने वाले एबी डिविलियर्स दूसरे पायदान पर हैं. डिविलियर्स के नाम भी 2658 गेंदों में आईपीएल में चार हजार रन हो गए थे.

क्रिस गेल और एबी डिविलियर्स के बाद इस लिस्ट में जोस बटलर का नाम जुड़ गया है. जोस बटलर ने 2677 गेंदों में आईपीएल करियर के अपने चार हजार रन पूरे करके सूर्यकुमार यादव को पीछे कर दिया.

मुंबई इंडियंस के धाकड़ बल्लेबाज और टी20 टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव अब चौथे स्थान पर आ गए हैं. सूर्यकुमार यादव ने 2714 गेंद में आईपीएल इतिहास में अपने चार हजार रन पूरी कर लिए थे.