विराट कोहली ने CSK गेंदबाजों की धुनाई के साथ कर दी रिकॉर्ड्स की बारिश, धोनी की सेना के सामने अब उन जैसा कोई नहीं

विराट कोहली ने आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले में 62 रन की तूफानी पारी के जरिए कमाल कर दिया. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के सुपरस्टार बल्लेबाज ने 33 गेंद में पांच छक्कों और इतने ही चौकों से सजी पारी खेली.

SportsTak

SportsTak

विराट कोहली
1/7

विराट कोहली ने आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले में 62 रन की तूफानी पारी के जरिए कमाल कर दिया. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के सुपरस्टार बल्लेबाज ने 33 गेंद में पांच छक्कों और इतने ही चौकों से सजी पारी खेली. इसके जरिए विराट कोहली ने चेन्नई के खिलाफ रिकॉर्ड्स की नई गाथा लिख दी.

विराट कोहली
2/7

विराट कोहली अब आईपीएल में किसी एक टीम के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए. सीएसके के खिलाफ उनके 1146 रन हो गए. उन्होंने डेविड वॉर्नर को पीछे छोड़ा जिन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ 1134 रन बनाए थे. विराट कोहली दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 1130 रन के साथ तीसरे स्थान पर भी हैं.

विराट कोहली
3/7

विराट कोहली ने आईपीएल 2025 में बेंगलुरु में खेले गए मुकाबले में चेन्नई के खिलाफ अर्धशतक लगाया. यह सीएसके के खिलाफ उनका 10वां फिफ्टी प्लस स्कोर है. आईपीएल में सीएसके के खिलाफ सर्वाधिक 50 प्लस के स्कोर में विराट कोहली ने शिखर धवन, रोहित शर्मा और डेविड वॉर्नर को पछाड़ा जिन्होंने नौ-नौ बार ऐसे स्कोर बनाए थे.

विराट कोहली
4/7

विराट कोहली और जैकब बेथेल ने आरसीबी की ओर से चेन्नई के खिलाफ पहले विकेट के लिए 97 रन की साझेदारी की. यह आरसीबी की तरफ से चेन्नई के खिलाफ दूसरी सर्वोच्च ओपनिंग साझेदारी है. रिकॉर्ड कोहली और देवदत्त पडिक्कल के नाम हैं जिन्होंने 2021 में शारजाह में 111 रन की साझेदारी की थी.

विराट कोहली
5/7

विराट कोहली ने चेन्नई के खिलाफ मुकाबले में पांच छक्के उड़ाए. इसके जरिए वह टी20 क्रिकेट में एक वेन्यू पर सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए. विराट कोहली के नाम अब बेंगलुरु में 154 टी20 सिक्स हैं. उन्होंने क्रिस गेल को पछाड़ा जिन्होंने बेंगलुरु में ही 151 छक्के लगा रखे हैं. 

विराट कोहली
6/7

विराट कोहली ने 62 रन की पारी के जरिए आईपीएल 2025 में लगातार चौथा फिफ्टी प्लस स्कोर बनाया. यह आरसीबी की ओर से संयुक्त रूप से रिकॉर्ड है. इससे पहले भी कोहली ने ही ऐसा कमाल किया था. उन्होंने 2016 के आईपीएल सीजन में लगातार चार मैचों में 50 रन का आंकड़ा पार किया था.

विराट कोहली
7/7

विराट कोहली ने पांच छक्कों के जरिए टी20 क्रिकेट में एक टीम की ओर से सर्वाधिक सिक्स के अपने रिकॉर्ड को मजबूत कर दिया. वे आरसीबी की ओर से 302 छक्के लगा चुके हैं. उनके बाद क्रिस गेल आते हैं जिन्होंने आरसीबी के लिए ही 263 छक्के लगाए थे. रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस के लिए 262 सिक्स के साथ तीसरे पायदान पर हैं.