शुभमन गिल से लेकर विराट कोहली-एमएस धोनी तक, अंपायर और खिलाड़ी के बीच आईपीएल इतिहास की छह सबसे बड़ी बहस

गुजरात टाइटंस के कप्‍तान शुभमन गिल सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल 2025 के 51वें मुकाबले में दो बार अंपायर से भिड़ गए.

किरण सिंह

किरण सिंह

शुभमन गिल
1/7

गुजरात टाइटंस के कप्‍तान शुभमन गिल सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल 2025 के 51वें मुकाबले में दो बार अंपायर से भिड़ गए. पहले तो वह खुद को रन आउट दिए जाने के फैसले पर और दूसरी बार अभिषेक शर्मा को एलबीडब्‍ल्‍यू आउट ना दिए जाने पर अंपायर से भिड़े.

शुभमन गिल
2/7

गिल को विवादास्पद फैसले में रन आउट दिए जाने के बाद बाउंड्री पर चौथे अंपायर से तीखी बहस करनी पड़ी. इसके बाद उन्‍हें पवेलियन लौटना पड़ा. फिर हैदराबाद की पारी के 14वें ओवर के दौरान गिल ने मैदानी अंपायर के साथ एक बार फिर तीखी बहस की. अभिषेक शर्मा LBW कॉल से बच गए, जो कि अंपायर के इम्पैक्ट कॉल के कारण हुआ था.

विराट कोहली
3/7

विराट कोहली: आईपीएल 2024 में ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के विराट कोहली हर्षित राणा की ऊंची फुल टॉस पर आउट हो गए. कोहली को यकीन था कि गेंद कमर से ऊपर थी और उन्होंने रिव्‍यू का फैसला किया. हालांकि तीसरे अंपायर ने पाया कि गेंद उनकी कमर से ऊपर नहीं थी, जिसके बाद उन्हें आउट दे दिया गया. कोहली की अंपायर के साथ तीखी बहस हुई, जिस वजह से उन पर मैच फीस का 50 फीसदी फाइन लगाया गया था.

एमएस धोनी
4/7

एमएस धोनी: आईपीएल 2019 में राजस्‍थान रॉयल्‍स के खिलाफ मैच में बेन स्टोक्स की गेंद पर नो-बॉल कॉल को उलट दिया गया, जिससे धोनी भड़क गए. चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के कप्तान वह अंपायरों से भिड़ गए थे. 

मार्कस स्टोइनिस
5/7

मार्कस स्टोइनिस: आईपीएल 2022 में आरसीबी के खिलाफ एलएसजी की ओर से खेलते हुए मार्कस स्टोइनिस ने जोश हेजलवुड की गेंद पर वाइड ना दिए जाने पर अंपायर पर भड़क गए थे. अगली गेंद पर उन्हें आउट दे दिया गया, जिससे वह भड़क गए और अंपायर से भिड़ गए. 

ऋषभ पंत
6/7

ऋषभ पंत: आईपीएल 2022 में राजस्‍थान रॉयल्‍स के खिलाफ मैच में दिल्‍ली कैपिटल्‍स के कप्तान ऋषभ पंत अंपायर के नो-बॉल ना दिए जाने से नाराज हो गए. हाईवोल्‍टेज मैच के आखिरी ओवर में पंत नो-बॉल पर रिव्यू चाहते थे, जिस अस्वीकार कर दिया गया. वह इस फैसले से नाराज हो गए थे और उन्होंने बल्लेबाजों को बाहर जाने का इशारा किय. बाद में उन पर इस हरकत के लिए जुर्माना लगाया गया. 

संजू सैमसन
7/7

संजू सैमसन: आईपीएल 2024 में राजस्‍थान के कप्तान संजू सैमसन ने दिल्‍ली के खिलाफ विवादास्पद बाउंड्री लाइन कैच पर आउट दिए जाने के बाद अंपायरों से बहस की. उन्हें लगा कि फैसला सही नहीं था और उन्होंने अंपायरों से बहस की. बाद में उन पर मैच फीस का 30 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया.